Table of Contents
Sant Ravidas swarojgar Yojna Application Form
Sant Ravidas swarojgar Yojna Application Form: इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की गयी है! जैसा की आप सभी को पता है! सरकार के द्वारा देश के सभी नागरिकों को रोजगार दिलवाने के लिए तमाम प्रकार के प्रयास किये जाते हैं! जिस के लिए सरकार तमाम प्रकार की Training और Loan की सुविधाएँ लोगों को मुहैया करवाती है!
इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन प्रदान किया जायेगा! आज आपको हमारे द्वारा इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी! manufacturing unit के लिए 1 लाख रूपये से ले कर के 5 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जायेगा! और ऋण की गारंटी सरकार के द्वारा ली जाएगी! साथ ही में 5% ब्याज का अनुदान प्राप्त किया जायेगा! Service Secter और Retailor Traid के लिए सरकार के द्वारा 25 लाख रूपये तक का लोन दिया जायेगा!
Purpose of Sant Ravidas Self Employment Scheme
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों स्वयं के रोजगार के अवसर प्रदान करवाना है! ताकि प्रदेश में कोई भी बेरोजगार न रहे! देश की बेरोजगारी दर को कम किया जा सके! इस योजना के जरिये प्रदेश के नागरिकों को ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा! ताकि देश के नागरिक स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें: Haryana E-Kharid Online Farmer Registration
Eligibility and Important Documents
- आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ई मेल आई डी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- Applicant must be a permanent resident of Madhya Pradesh!
- Aadhar Card
- income certificate
- age certificate
- caste certificate
- mobile number
- E mail ID
- passport size photo
Procedure to apply under Sant Ravidas Self Employment Scheme
इस योजना को शुरू करने की अभी मात्र घोषणा की गयी है! अभी इसके लिए कोई भी Official Website Launch नहीं की गयी है! इस लिए अभी आपको थोडा इन्तजार करना रहेगा! जैसे ही की जाती है! आपको हमारे द्वारा जानकारी दी जाएगी! इसलिए आपको हमसे जुड़े रहना होगा!