Table of Contents
Sach/Jhoot PM Ramban Suraksha Yojna Apply
Sach/Jhoot PM Ramban Suraksha Yojna Apply: dear Friends जैसा की आप सभी को पाता है हमारा देश इस स्थिति में सभी प्रकार की प्रक्रियाएं ऑनलाइन हो गयी हैं! और सरकार के जरिये भी तमाम प्रकार की योजनाएं टाइम टू टाइम चलाई जाती रहती हैं! जिसके भीतर Apply करने का Process Online होता है! इस स्थिति में कयी बार ऐसा होता है! की कुछ गलत सूत्रों से इस प्रकार के योजनाओं की जानकारी फ़ैल जाती है! जो सरकार के द्वारा चलाई ही नहीं जाती हैं! आज आपको हमारे द्वारा एक ऐसी ही योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी! इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना!
तमाम प्रकार के Online और Offline सूत्रों से यह दावा किया जा रहा है! की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है! इस योजना के जरिये देश के सभी यूथ को कोरोना वायरस के फ्री इलाज के लिए 4000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी! और यह भी बताया जा रहा है! कि इस योजना के भीतर आवेदन करने कि जो last Date है! वह 18 अगस्त 2021 है!
मैं आपको बता दूँ कि सरकार के आधिकारिक Twitter Handel PIB Fact चेक द्वारा Sach/Jhoot PM Ramban Suraksha Yojna को Fake/झूठ बताया गया है! तो आपसे रिक्वेस्ट है की आप ऐसी किसी भी योजना के लिए आवेदन न करें! अगर सरकार के द्वारा इस प्रकार कि कोई भी Valid योजना संचालित की जाती है! तो आपको हमारे द्वारा इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी! अभी इस प्रकार कि कोई भी योजना सरकार के द्वारा चलाई नहीं जा रही है!
Fake Ramban Suraksha Yojna
मै आपको बता दूँ की यह रामबाण सुरक्षा योजना पूरी तरह से झूटी है! अगर आपके पास भी इस योजना से रिलेटेड कोई भी न्यूज़ शेयर की गयी है! तो आप आवेदन न करें! PIB के द्वारा इस झूठी योजना का Rebuttal करते हुए बताया गया है कि सरकार के द्वारा इस प्रकार कि कोई भी योजना चालू नहीं की गयी है!
यह भी पढ़ें: Prime Minister Modi Kisan Pension Yojana (PMKMY)
The objective of the Prime Minister’s Panacea Suraksha Yojana lies
इस योजना Sach/Jhoot PM Ramban Suraksha Yojna का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को कोरोना वायरस के इलाज के लिए 4000 रूपये तक की आर्थिक मदद करना है! जैसा कि मैंने अभी आपको ऊपर बताया भी है की यह जानकारी पूरी तरह से झूठ है! सरकार के द्वारा इस प्रकार की कोई भी योजना चालु नहीं की गयी है! और न ही इस योजना के भीतर Apply करने के लिए कोई भी ऑफिसियल वेबसाइट सरकार के द्वारा लांच की गयी है!
Important Documents for Sach/Jhoot PM Ramban Suraksha Yojna
इस योजना से सम्बंधित जो वायरल मैसेज सभी के पास जा रहा है! उसके अनुसार योजना के भीतर आवेदन करने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होना जरूरी है!
- लाभार्थी UP का स्थाई निवासी होना चाहिए!
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
True / False Prime Minister’s Panacea Suraksha Yojana Application
- इस योजना से सम्बंधित जो वायरल Message है! उसमें बताया गया है! Sach/Jhoot PM Ramban Suraksha Yojna के भीतर आवेदन करने के लिए मैसेज में दिए गए Link पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक Application Form खुल कर के आएगा!
- इस Application Form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- इसके बाद आपको ऊपर बताये गए सभी Important Documents को अपलोड करना होगा!
- फिर आपको Submit के Option पर Click करना होगा!
- इस प्रकार आप इस योजना के भीतर आसानी से आवेदन कर पाएंगे!