Thursday, March 23, 2023
HomeCSC VLE NEWSCSC Bank Mitra, How to Apply Online for CSC Banking

CSC Bank Mitra, How to Apply Online for CSC Banking

CSC Bank Mitra, How to Apply Online for CSC Banking

CSC Bank Mitra, How to Apply Online for CSC Banking: अब CSC Center के माध्यम से बैंक मित्र का Registration करवाया जा रहा है! Indian Government के IT Ministry के भीतर काम करने वाली CSC Center के साथ में Government ने एक समझौता किया जिसके भीतर देश की सभी ग्राम पंचायतों में स्थापित CSC Center में नियुक्त CSC Vles को CSC Bank मित्र बनाने का फैसला लिया गया है! जैसा की आप सभी को पाता ही है! कि CSC Government क्षेत्र के ऑनलाइन कार्यों को काफी अच्छे ढंग से कर रही है! UP के माध्यम से Banking क्षेत्र में तमाम काम किए जा रहे हैं! जैसा कि आप सभी को पाता ही है बैंक मित्र मिलना कितना मुश्किल हो गया था! परन्तु CSC में अभी बैंक मित्र का रजिस्ट्रेशन के लिए एक नई प्रक्रिया शुरू की है! इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी!

CSC SPV Indian Government की इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के भीतर काम करने वाली एक संस्था है! जिस के जरिये भारत सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ देश के गरीब व गरीब क्षेत्रों में निवास करने वाले आम नागरिकों के लिए रोजगार CSC SPV के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में एक एक CSC Vle बनाया गया! CSC Vle के द्वारा ग्राम पंचायत में सभी सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुँचाया जाता है!

What service is provided by CSC

जैसा की आपको पाता ही है, CSC के माध्यम से बहुत सारी भारत सरकार कि सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुँचाया जाता है! यदि weight commissions की बात की जाए तो Vle Insurance Service है! जिस के माध्यम से बहुत सारे लोग काफी अच्छे पैसे  कमा रहे हैं!

What are the documents required to become a bank friend

  • पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दुकान की दो फोटो
  • चेक बुक या पास बुक
  • आपकी पासपोर्ट साइज दो फोटो
  • 10th या 12th मार्कशीट

It is mandatory to have IIBF certificate to become a CSC Bank Mitra.

CSC नाम तमाम Banks के साथ ई- सिग्नेचर किए हैं! जिस के माध्यम से हम सभी को अब बैंक मित्र बनना काफी आसन हो गया है! काफी सारे दोस्त बहुत परेशान हैं! कि कैसे मिलेगा, क्या क्या डाक्यूमेंट्स लागेंगे! क्या क्या रिकार्ड्स होने चाहिए! तो जैसा की आप सभी को पाता ही है की बैंक मित्र बनने के लिए सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स IIBF Certificate है जो कि सभी के पास नहीं होता है! IIBF Certificate न होने की वजह से ही बैंक मित्र के लिए रजिस्ट्रेशन नही हो पाता है

यह भी पढ़ें: PFMS Scholarship Payment Status 2021

How to get IIBF certificate

IIBF certificate बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इसका Exam Qualify करना होता है! इसकी जू Fee होती है वह 350 रूपये होती है! Exam Qualify करने के बाद 15-30 दिनों के भीतर आपको आपकी E-mail पर Certificate को भेज दिया जाता है! IIBF certificate प्राप्त करने के बाद आप Bank Mitra बनने के योग्य हो जाते है! इसके बाद आप आसानी से Bank Mitra के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे! रजिस्ट्रेशन करने के 15-20 दिनों के भीतर आपको बैंक मित्र सर्टिफिकेट भी मिल जाता है!

Click here to become a Bank Mitra

Which bank can take CSP after becoming Bank Mitra?

  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
  • आईसीआईसीआई बैंक ऑफ़ इंडिया
  • एक्सिस बैंक ऑफ़ इंडिया
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • ओरिजिनल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
  • इलाहाबाद बैंक ऑफ़ इंडिया
  • UCO बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
  • प्रोडूस बैंक ऑफ़ इंडिया
  • बड़ोदा गुजरात ग्रामीण बैंक
  • HDFC बैंक ऑफ़ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • पब्लिक सेक्टर बैंक
  • UP ग्रामीण बैंक
  • झारखंड ग्रामीण बैंक
  • केरला ग्रामीण बैंक
  • हिमांचल ग्रामीण बैंक

ऊपर बताई गयी सभी बैंकों का बैंक मित्र बन कर के आप CSC Point ले सकते हैं! इन सभी बैंकों का बैंक मित्र बनने का काफी सिंपल प्रोसेस है! आप इसके लिए CSC के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! बैंक मित्र के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय आपके पास आपकी एक स्थाई दुकान होनी चाहिए! क्योंकि दुकान की फोटो आपको लगनी रहती है! मतलब ऑनलाइन अपलोड करना होता है!ऑनलाइन अपलोड करने के कुछ दिनों के बाद आपके डिस्ट्रिक्ट मेनेजर के द्वारा वेरीफाई  किया जाता है! यह सारा प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद सारी चीजें सही रहती हैं! तो आपको बैंक मित्र का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है! इसके बाद आप बैंक मित्र बन सकते हैं!

Documents required to become a CSC Bank Mitra

  • CSC से Bank Mitra लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए!
  • आपके पास एक स्थायी दुकान होनी चाहिये!
  • आपका आधार कार्ड
  • IIBF Certificate 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • E-Mail ID 

CSC Bank Mitra Portal 

Note

यदि आप CSC HDFC Bank की सर्विस लेते हैं तो आपसे IIBF Exam या IIBF Certificate  की मांग नहीं की जाती है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link