Abha Card Registration Kaise Kare 2023: आभा कार्ड के लिए ऐसे करे आवेदन अपनाए यह आसान तरीका

0
1297

जाने क्या है आभा कार्ड और इसे ऑनलाइन अप्लाई कैसे करेगे 

Abha Card Registration Kaise Kare 2023: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है! भारत सरकार आयुष्मान कार्ड सभी के बनवाने को कहा है! और इसकी सहायता से आपका मुफ्त में इलाज करवाया जायेगा! इन हेल्थ रिकॉर्ड से संबंधित रिपोर्ट को बार-बार लाने ले जाने में कटने फटने या खोने का डर रहता है! ऐसे में आप अपना आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ओपन करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं! आज मैं आपको ABHA Card के बारे में बताने जा रहा हूं! जिसके अंदर आपका हेल्प से संबंधित संपूर्ण डाटा जैसे डायग्नोस्टिक रिपोर्ट, हेल्थ रिकॉर्ड, क्लीनिकल रिकॉर्ड सभी एक कार्ड के अंदर सुरक्षित रहते है! आज हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत इसकी पूरी जानकारी देंगे! की कैसे इसे डाउनलोड करना है! क्या है! इसका पूरा प्रोसेस इसे जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा !

आभा कार्ड को अप्लाई करने के लिए दस्तावेज 

  • आवेदक का पैन कार्ड !
  • आवेदक का पूरा पता !
  • आवेदक का आधार कार्ड !
  • व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र !
  • ड्राइविंग लाइसेंस !
  • आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर !
यह भी पढ़े : Scholarship Online Registration Start 2023: जल्द ही सभी छात्र-छात्राए छात्रवृत्ति के लिए करे अपना आवेदन अपनाये यह आसान तरीका

आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे 

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • अब आपके समाने इसका होम पेज ओपन होकर आ जायेगा उसमे आपके सामने Creat ABHA Number के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • इसके बाद आपको आभा कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दो विकल्प मिलेगे !
  • अब आपके पास जो भी मौजूद दस्तावेज है उस पर क्लिक करेगे !
  • हमने यहां पर आधार नंबर को सिलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक किया है! Abha Card Registration Kaise Kare इसलिए अगले स्टेट में आधार नंबर दर्ज करके I agree बॉक्स को टिक मार्क करना होगा! और उसके नीचे कैप्चा कोड दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद में आपको Next बटन पर क्लिक करना है!
  • अब आपके सामने इसकी कुछ डिटेल्स आपके सामने ओपन होकर आ जाएगी इसमें डेट ऑफ़ बिर्थ पता आदि सब दिखने लगेगा इसमें आपको अगले पेज पर जाने के लिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेगे !
  • अब आपसे ईमेल पूछी जाएगी उसे दर्ज करेगे इसके बाद आपके फ़ोन पर इसका OTP आयेगा उसे दर्ज करना होगा !
  • अब आपकी ईमेल और OTP वेरीफाई हो जाएगी !
  • अब आपका नंबर इसमें सफलतापूर्वक फीड हो जायेगा !
  • इसके बाद आपको आपको अपने पता के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
  • इसके बाद आप अपनी मनमर्जी से अपना एक यूनिक Abha Address चुन सकते हैं! और उसके बाद Create and Link के विकल्प पर क्लिक करें!
  • इसके बाद आपको अंत में स्क्रीन पर Congratulations! लिखा हुआ नजर आ जाएगा! साथ ही Your ABHA number has been linked to abha address का मैसेज भी नजर आएगा!

Abha Card Registration Kaise Kare 2023: आभा कार्ड के लिए ऐसे करे आवेदन अपनाए यह आसान तरीका

Abha या हेल्थ कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

  • अब आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • अब यहाँ पर आपको लॉग इन पेज पर जाना होगा !
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आयेगा यहाँ पर आपको अपना आभा नंबर और अपनी डेट ऑफ़ बिर्थ फिल करने के बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा !
  • अब आपके फ़ोन पर एक OTP आयेगा उसे दर्ज करना होगा उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपका आभा कार्ड दिखेगा जिसके नीचे Download ABHA Number card का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें!

तो दोस्तों हमने आपको आभा कार्ड के बारे में पूरी जानकारी दे दी है! और इसे डाउनलोड कैसे करना है! इसके बारे में भी बताया है! जिसे आप इस पोस्ट के अंतर्गत पढने के बाद डाउनलोड कर सकते है! Abha Card Registration Kaise Kare इसके लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है! और न ही किसी कर्मचारी के चक्कर लगाने की आवश्यकता है! हम उम्मीद करते है! की आपको मेरे द्वारा बताये गए !इस आसान प्रोसेस से सम्पूर्ण प्रोसेस समझ चुके होंगे!