Table of Contents
Delhi Shrmik Mitra Yojna Online Registration 2022
Delhi Shrmik Mitra Yojna Online Registration 2022: जैसा की आप सभी को पता है, श्रमिकों के हित में दिल्ली सरकार बहुत सारी योजनायें चलाती रहती है! उन्ही योजनाओं में से दिल्ली सरकार ने एक और योजना की शुरुआत 8/Nov/2021 को की है! जिसका नाम है,Delhi Shrmik Mitra Yojna इस योजना के जरिये Delhi के लगभग 6 लाख से भी ज्यादा दिल्ली निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में श्रमिकों तक Delhi Government के द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का लाभ Shrmik Mitra के द्वारा पहुचाया जाएगा! आज आपको हमारे द्वारा इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
Delhi Shrmik Mitra Yojna के भीतर Delhi के श्रमिकों तक Delhi Construction Workers Welfare Board के द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का लाभ श्रमिकों तक पहुचाया जाएगा!इस योजना के भीतर काम करने के लिए दिल्ली सरकार ने 800 श्रमिक मित्रो को Select किया है! यह श्रमिक मित्र निर्माण श्रमिकों के घरों तक जा कर के उन्हें योजनाओं से जुड़े कार्यों के बारे में बतायेंगे!
सभी वार्डों में कम से कम तीन से चार श्रम मित्र उपलब्ध रहें! यह जो श्रम मित्र होंगे वह श्रमिकों तक जानकारों को तो पहुचाएंगे ही साथ में श्रमिकों का आवेदन करवाना और योजनाओं का लाभ मिलने तक श्रमिकों की हर संभव मदद करने काम किया जाएगा! इस योजना के माध्यम से दिल्ली के श्रमिकों को काफी लाभ मिलेगा!
Purpose of Delhi Shramik Mitra Scheme
इस योजना का मुख्य उद्देश्य मुख्य रूप से श्रमिकों की मदद करना है! जैसा की आप सभी को पता है! श्रमिकों से सम्बंधित सरकारी योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी नहीं मिल पाती है! जिस से सही मायनों में उनको लाभ नहीं मिल पाता है! इन्ही सभी समस्याओं कू देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है! इस योजना के भीतर श्रमिक मित्रों की नियुक्ति की जाएगी! जिस से उन्हें सभी योजनाओं का लाभ मिल सके! श्रमिक मित्र श्रमिकों की योजना के आवेदन से ले कर के लाभ मिलने तक श्रमिकों की हर संभव मदद करेंगे! ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो!
Benefits and Features of Shramik Mitra Scheme
जैसा की मैंने पहले आपको बताया हुआ है, इस योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार के द्वारा 8/Nov/2021 को की गयी है! इस योजना के भीतर लगभग 800 श्रमिक मित्रों की नियुक्ति की जाएगी! यह श्रमिक मित्र मिर्माण श्रमिकों के घरों में जा कर के उन से सम्बंधित सरकारी योजनाओं के बारे में बतायेंगे! आवेदन पूरा करवाएंगे! लाभ मिलने तक उनकी मदद करेंगे! हर वार्ड में लगभग 3-4 श्रमिक मित्र उपलब्ध रहेंगे!
यह भी पढ़ें: Starteck Device for CSC Pm Kisan ekyc Shop Now
Important Documents
- आवेदक दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए!
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- E-mail ID
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Applicant must be a permanent resident of Delhi!
- Aadhar Card
- income certificate
- age certificate
- Ration card
- Address proof
- mobile number
- E-mail ID
- passport size photo
Procedure to apply under Delhi Shramik Mitra Scheme
अभी इस योजना को शुरू करने की केवल घोषणा की गयी है! अभी योजना के भीतर आवेदन करने के लिए कोई भी Online Portal जारी नहीं किया गया है! सरकार के द्वारा जैसे ही कोई आधिकारिक पोर्टल जारी किया जाता है! आपको हमारे द्वारा आपको इन्फॉर्म कर दिया जाएगा!