Mukhymantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojna Apply 2022

0
107

Mukhymantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojna Apply 2022

Mukhymantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojna Apply 2022: इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा बिहार की अल्पसंख्यक वित्तीय निगम समिति द्वारा किया गया है! जैसा की आप सभी को पता है!  सरकार के द्वारा अर्थव्यवस्था का सुधार करने के लिए लगातार प्रयास किया जाता है! आज आपको हमारे द्वरा इस पोस्ट के माध्यम से Mukhymantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojna के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!

इस योजना के भीतर बिहार राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को 500000 रूपये तक का लोन रोजगार के अवसर में बढ़ोत्तरी करने के लिए की जाएगी! इस योजना को सन 2012 में शुरू किया गया था! सन 2012 से सन 2016 तक इस योजना का बजट 25 करोड़ रूपये रखा गया था! इसके बाद सन 2016-17 में इस योजना के बजट को बढ़ा कर के 75 करोड़ रूपये कर दिया गया था! इसके बाद बजट को बढ़ा कर के 100 करोड़ रूपये प्रति वर्ष कर दिया गया!

Selection of beneficiaries of Chief Minister Minority Employment Loan Scheme

इस योजना के भीतर Government के द्वारा 500000 रूपये तक का लोन प्रदान किया जायेगा! इस योजना के भीतर सरकार के द्वारा अभी तक 437 आवेदन प्राप्त किये गए हैं! इन आवेदनों में से लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है! जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी सह सहायता सचिव जिला चयन समिति के द्वारा जानकारी दी गयी! की चयन Process के लिए एक संस्था का गठन किया गया है! यह समिति 21 Dec 2020 से दो पालियों में चयन का कार्य कर रही है! Selection Process के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है! first shift 11:00 से 2:00 बजे तक है! और Second shift 2:00 से 5:00 बजे तक है!

Bihar Minority Employment Loan Scheme Registration

योजना के भीतर Bihar Government के द्वारा ऋण की राशि प्रदान की जाती है! इस योजना के भीतर ऋण की राशि सीधे लाभार्थी के Bank Account में Direct Benefit Transfer के माध्यम से पहुंचाई जाती है! अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के आवेदन करना होगा!

Objective of Minority Employment Loan Scheme

Mukhymantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojna का मुख्य उद्देश्य सभी अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरत मंद लोगों को Loan की सुविधाओं को प्राप्त करना है! लोन को प्राप्त कर के लोग अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर पाएंगे जिस से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और वह आत्मनिर्भर बन पायेंगे!

यह भी पढ़ें: Hariyana Kaushal Rojgar Nigam 2022

Communities covered under Minority Employment Loan Scheme

  • जैन
  • पारसी
  • बुद्धिस्ट
  • सिक
  • मुस्लिम
  • क्रिश्चन
  • Jain
  • Parsiya
  • Buddhist
  • sick
  • Muslim
  • Christian

Eligibility for Bihar Alpsankhyak Rojgar Loan Yojana 2022

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय से होना चाहिए!
  • आयु 18-50 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
  • आवेदक किसी भी government or semi-government organization में काम न कर रहा हो!
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए!

Chief Minister Minority Employment Loan Scheme Important Documents

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • Address proof
  • income certificate
  • Birth certificate
  • Ration card
  • Aadhar Card
  • mobile number
  • passport size photo

Process to apply in Chief Minister Minority Employment Loan Scheme 2022

  • योजना के भीतर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक जाना होगा!
  • इसके बाद आपको वहा से Mukhymantri Alpsankhyak Rojgar Yojna का आवेदन पत्र लेना होगा!
  • आवेदन पत्र में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • इसके बाद आपको सभी Important Documents को Attach करना होगा!
  • इसके बाद आवेदन पत्र को बैंक में जमा कर देना होगा!
  • इस प्रकार आप योजना के भीतर आवेदन कर पाएंगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here