Mukhymantri Septik Tank Safai Yojna 2022

0
161
Mukhymantri Saptik Tank Yojna

Mukhymantri Septik Tank Safai Yojna

Mukhymantri Septik Tank Safai Yojna: इस योजना की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा की गयी है! इस योजना के भीतर दिल्ली सरकार ने कच्ची कालोनियों में रहने वाले लोगों के घरों के Septik Tank की सफाई मुफ्त में करवाने की घोषणा की है!  योजना के भीतर जल बोर्ड की तरफ से एक एजेंसी को सेप्टिक टैंक की सफाई की जिम्मेदारी दी जाएगी! इस योजना के भीतर 149.7 करोड़ की लागत से 80 tank खरीदे जायेंगे!  इस से काफी लोगों को फायदा होगा!

Delhi Water Board द्वारा इस योजना के लिए Tender जारी किया जायेगा! इस योजना के भीतर कच्ची कालोनियों और गांवों के घरों के सेप्टिक टैंकों की सफाई Delhi Government के द्वारा Free की जाएगी! Delhi Water Board की तरफ से On Demand Free sweeper मुहैया करवाए जायेंगे! यह योजना सफाई की दिशा काफी अच्छी है!

Objective of CM Septic Tank Scheme

इस योजना का मुख्य उद्देश्य कच्ची कालोनियों में रहने वाले लोगों के घरों के Septik Tank की सफाई मुफ्त में करवाने के लिए की गयी है! इस योजना के माध्यम से दिल्ली की यमुना River को प्रदूषित होने से बचना है! और सेप्टिक टैंकों को साफ़ करते वक्त होने वाली मौतों को बचाना है!

यह भी पढ़ें: GST Suvidha Kendra Franchise Registration

Benefits of Chief Minister Septic Tank Cleaning Scheme

योजना का लाभ दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों को दिया जायेगा! Delhi की सभी कच्ची कालोनियों की 15 दिनों से ले कर के 1 Month के अंदर Registree करवाई जाएगी! इस योजना के चलते सेप्टिक टैंकों की सफाई करते वक्त लोगों की मौते नहीं होंगी!

How to book an appointment online for septic tank cleaning

यदि आप Delhi में रह रहे हैं! और आप अपने घरों के सेप्टिक टैंकों की सफाई करवाना चाहते हैं! तो उन्हें एक नंबर दिया जायेगा! इस Number के माध्यम से आप कॉल कर के अपने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए Online Appointment ले सकते हैं! Delhi Government के द्वारा अभी इस योजना के लिए केवल घोषणा की गयी है! Water Board  के जरिये अभी कोई भी नंबर जारी नहीं किया गया है! जैसे ही किया जाता है आपको हमारे द्वारा पोस्ट के माध्यम से Inform किया जायेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here