ऐसे करें असली आधार कार्ड की पहचान चुटकियों में बस फॉलो करें कुछ आसान स्टेप्स
ऐसे करें असली आधार कार्ड की पहचान चुटकियों में बस फॉलो करें कुछ आसान स्टेप्स: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! आधार कार्ड एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है! सरकारी कामों के साथ बहुत सारे गैर सरकारी कामों के लिए इस का इस्तेमाल किया जाता है! दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से आधार वेरिफिकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं! इण्डिया में प्रत्येक नागरिक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है!
आधार कार्ड एक आईडी के रूप में काम में आता है! दोस्तों यदि आप किसी भी व्यक्ति को किराए या नौकरी पर रखते हैं! तो आप उस का आधार कार्ड अवश्य लेते हैं! लेकिन दोस्तों आप को ध्यान रखना है! आधार कार्ड असली ही होना चाहिए! क्योंकि दोस्तों बहुत सारे फर्जी आधार कार्ड भी होते हैं! UDIDAI के द्वारा बताया गया, सब से पहले किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड को वेरिफाई करना आवश्यक है! ऐसा कर के आप स्वयं को नुक्सान से बचा सकते हैं! इस लिए ही आप के आधार को वेरीफाई किया जाता है!
How to verify Aadhar card
- इस के लिए सब से पहले आप को M-Aadhaar App को Download करना होगा!
- अब आप के सामने Verification के लिए दो विकल्प शो होंगे!
- आप आधार नंबर और QR Code Scanner से भी आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं!
- आप Scanner के माध्यम से चेक कर सकते हैं! आधार कार्ड Original है या नहीं!
- इस के अलावा आप UIDAI की Official Website पर जा कर के आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं!
What to do if aadhaar card is not verified
कई बार दोस्तों आधार कार्ड वेरीफाई नहीं हो पाता है! यदि आपका आधार कार्ड वेरीफाई नहीं हो रहा है! तो आप को सब से पहले अपने नजदीकी Aadhaar Center जाना होगा! और आप को यहां दुबारा से अपना बायोमेट्रिक करवाना होगा! बायोमेट्रिक डिटेल्स को UIDAI के डाटा बेस में डाला जायेगा! आधार को वेरिफाई करने के लिए आप को 15 रूपये के साथ 18% GST भुगतान करना होगा!