Aligarh Breaking News: Kisano Se Nahi Kar Payenge Kalabazari Lagana Hoga Rate Board

0
249
Fertiliser Stock and Price List Board

Aligarh Breaking News: Kisano Se Nahi Kar Payenge Kalabazari Lagana Hoga Rate Board

Aligarh Breaking News: Kisano Se Nahi Kar Payenge Kalabazari Lagana Hoga Rate Board:Traders will not be able to do black marketing of fertilizers from farmers, rate board will have to be installed at the shop दोस्तों क्रषि विभाग ने उर्वरक की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर पर काफी सख्ती बरती जा रही है! अब दुकानदार किसानों के साथ कालाबाजारी नहीं कर पाएंगे! अब दूकान पर उर्वरक के रेट बोर्ड लगाने होंगे साथ ही Rate को Update भी करते रहना होगा!

जैसा की आपसभी जानते हैं! उर्वरक बिक्रेता उर्वरक की कमी बता कर के किसानों से अधिक मूल्य पर खाद बेच रहे हैं!

Fertilizer is available on demand

दोस्तों आप को बता दें की District Agriculture Officer Abhinandan Singh ने बताया की की डिस्ट्रिक्ट में यूरिया, फास्फेटिक और पोटैशियम उर्वरक की कोई कमी नहीं है! किसानों की जरूरत के हिसाब से उर्वरक केन्द्रों पर उर्वरक उपलब्ध होते रहेंगे! DAP के 48560 Bag, NPK 30,300 Bag Uria के 4,63,044  MOP के 49,960 और SSP के 13,440 बैग उपलब्ध हैं!

यह भी पढ़ें: Pashu Kisan Credit Card Yojana ऑनलाइन आवेदन करें

Must give cash memo to farmers

फुटकर उर्वरक बेचने वालों को सख्ती से निर्देश दिए गए हैं! की जो एक्चुअल में रेट है! उस रेट में ही उर्वरक उपलब्ध करवाया जाए! साथ ही किसानों को कैश मेमो अवश्य दें! फुटकर उर्वरक विक्रेता अपने प्रतिष्ठानों पर हर दिन हर दिन स्टाक रेट बोर्ड अवश्य लगवाएं! इस पर फर्म में उपलब्ध उर्वात्रक की मात्रा अंकित रहेगी!

Complain Number 

यदि कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से ज्यादा में उर्वरक बेचता है! तो उस की शिकायत आप FCO 1985 के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी! शिकायत करने के लिए आप को मोबाइल Number 8052582187 डायल करना होगा!