Yuav Sathi Portal क्या है,2023 रजिस्ट्रेशन कर ऐसे प्राप्त करे लाभ

0
690
yuwa Shakti Portal

Yuav Sathi Portal क्या है,2023 रजिस्ट्रेशन कर ऐसे प्राप्त करे लाभ

Yuav Sathi Portal क्या है,2023 रजिस्ट्रेशन कर ऐसे प्राप्त करे लाभ: दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से युवा साथी पोर्टल के बारे सम्पूर्ण जानकारी देने वाल हैं! दोस्तों बता दें की इस पोर्टल को 28 जुलाई 2023 को लांच किया गया है! जिस को ले कर के सभी युवाओं को जानने की उत्सुकता है! की यह पोर्टल किस प्रकार काम करेगा! दोस्तों यदि आप भी युवा साथी पोर्टल के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी! दोस्तों यह पोर्टल उत्तर  प्रदेश के युवाओं के लिए एक नवीन पहल है! इस पोर्टल के माध्यम से एक ही मंच पर सभी योजनाओं लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर पाएंगे!

बता दें उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा इस पोर्टल की लांच किया गया है! इस पोर्टल को मुख्य रूप से देश के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए लांच  किया गया है! उत्तर प्रदेश में रोजगार के लिए  new technologies लांच करने के बाद इसी पोर्टल के माध्यम से सभी को इन्फॉर्म किया जायेगा! यह युवा साथी पोर्टल नए नए उद्योग स्थापित करवाएगा! अब प्रदेश के युवाओं को इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! सभी योजनाओं का लाभ समय पर और योजनाओं की अपडेट मिलती रहेगी!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 28 जुलाई 2023 को इस नए पोर्टल को लांच किया गया है! इस पोर्टल पर प्रदेश के सभी बेरोजगार युवा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! रजिस्ट्रेशन करने के बाद अनेकों लाभ आप सभी को इस पोर्टल के माध्यम से मिलने वाले हैं!

What is the main objective of the Yuva Sathi Portal?

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को उन के कौशल रोजगार के लिए जागरूक Skill Knowledge और समग्र विकास को  बढ़ाने के लिए सही और प्रासंगिक जानकारी प्रदान कर के शशक्त बनाना है! इस पोर्टल के माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए इनफार्मेशन दी जाएगी! आप सभी को रोजगार सर्च करने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा! आप Google पर yuvasathi.in पर जा कर के जानकारी को चेक  सकते हैं! उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा के द्वारा देश के युवाओं के लिए यह काफी अच्छा कदम है!

What benefits will the youth get from the Yuva Saathi portal?

उत्तर प्रदेश के सभी गवर्नमेंट योजनाए/सेवाएं/उद्यम सब एक ही पोर्टल पर मिलेंगे! सरकारी योजनाओं/सेवाओं सम्बंधित अच्छा सुझाव इनफार्मेशन और नोटिफिकेशन मिलेगा! पंजीकृत युवाओं के लिए प्रोफाइल बनाया जायेगा! जहां पर आप सभी अपनी रूचि रखने वाली योजनाओं को चेक कर पाओगे! युवाओं तक योजनाए और सूचनाएं पहुंचाने के लिए या पोर्टल काफी आसान मंच है! सभी योजनाओं को उन की स्किल और योग्यताओं के आधार पर उन को रोजगार दिया जायेगा!

About Youth Welfare and Provincial Guard Department 

UP के प्रांतीय रक्षक दल और युवा कल्याण विभाग का यह एक सरकारी कदम है! जो युवाओं को सशक्त बनाने का काम कर रहा है! तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से, इन का उद्देश्य राज्य के युवाओं के लिए एक उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए शिक्षा, कौशल निर्माण और रोजगार के अवसर प्रदान कर के युवा  व्यक्तियों के समग्र विकास को बढ़ाना है!

  • खेल कूद के लिए अवस्थापना सुविधाओं का सृजन और ग्रामीण युवाओं के physical, mental and moral चरित्र का खेल-कूद का आयोजन के माध्यम से विकास!
  • ग्रामीण युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन के माध्यम से विकास!
  • जनसेवा के सम्बन्ध में जागरूकता!
  • प्रांतीय रक्षक दल का शशक्तिकरण!

यह भी पढ़ें: UDID Card Online Apply आकर्षक लाभ एवं विशेषताएं

Government schemes/services related to Yuva Sathi 

  • शिक्षा और छात्रवृत्ति
  • कौशल विकास
  • व्यापार और उद्यमिता
  • अधिकारिता
  • रोजगार
  • आवास एवं आश्रय
  • सामाजिक आर्थिक
  • स्वास्थ्य और कल्याण
  • Education and Scholarship
  • Skill Development
  • business and entrepreneurship
  • Jurisdiction
  • employment
  • housing and shelter
  • socioeconomic
  • health and wellness

How to register Yuva Saathi Portal

  • सब से पहले आप को युवा साथी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को पंजीयन करें के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप  के सामने इस का एक न्यू Page Open हो कर के आएगा!
  • लाभार्थी को इस New Page में अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा!
  • इस के बाद प्रमाणित करें के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
  • जिसे आप को OTP Box में Fill करना होगा!
  • इसके बाद Name of the scheme, your full name, your email ID, mobile number, district, location, and password, भर कर के प्रमाणित के वीकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इन सभी जानकारियों को सत्यापित करने के बाद आप के सामने एक New Page ओपन हो आएगा!
  •  जिस में भरी गयी सभी जानकारियां आप देखने को मिलेंगी!
  • इस प्रकार आप का पंजीकरण Successfully हो जायेगा!