Install Solar Rooftop at Home by Depositing Rs 500

0
2431
Sun Roof

Install Solar Rooftop at Home by Depositing Rs 500

Install Solar Rooftop at Home by Depositing Rs 500: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! हमारे देश में बिजली की कमी होती जा रही है! जिस की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा ही! कोयले से बनने वाली बिजली से प्रदूषण भी काफी ज्यादा होता है! जिस की वजह से पर्यावरण को काफी नुक्सान भी होता हैं! इन सभी समस्याओं को देखते हुए हमारे सरकार पर्यावरण को काफी बढ़ावा दे रही है! तो अब बिहार सरकार आपको सोलर प्लांट लगवाने पर अनुदान दे रही है! तीन किलोवाट तक सोलर पॉवर प्लांट लगवाने पर बिहार सरकार 65% का अनुदान देगी! और उस से अश्क क्षमता का सोलर प्लांट लगवाने पर 45% का अनुदान देगी!

The process will start as soon as you enter the subscriber number

आपको बता दें की बिजली कंपनियों की वेबसाइट पर उपभोक्तासंख्या डालते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी! जरूरी लोड, फोटो, पहचान पत्रऔर बिजली बिल अपलोड कर के और 500 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करते ही आपका आवेदन प्रोसेस में आ जायेगा! Next Process के लिए उनको बिजली कम्पनी में लिस्ट बद्ध वेंडरों में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा! इसके बाद एजेंसी के द्वारा स्थल निरिक्षण कर सोलर प्लांट लगाने की मंजूरी दी जाएगी!

Solar plants will be able to be installed from one to 10 kilowatts

आपको बता दें की कोई भी ब्यक्ति निजी परिसर में एक से 10 किलो वात और हाउसिंग सोसाइटी में 500 किलो वात क्षमता तक का सोलर प्लांट लगवा सकते हैं! यदि आप 3 किलोवाट तक का सोलर प्लांट लगवाते हैं! 65% का अनुदान दिया जायेगा! यदि आप इस से ज्यादा क्षमता का सोलर प्लांट लगवाते है! तो आप को बिहार गवर्नमेंट की तरफ से 45% का अनुदान दिया जायेगा!

यह भी पढ़ें: Airtel Payment Bank CSP खोले और कमायें महीने का 15000

grant for private premises

  • 2 से 3 किलोवाट 42020 Rs 65% 
  • 3 से 10 किलोवाट 40991 Rs 45%
  • 1 से 2 किलोवाट 43140 Rs 65%
  • 1 किलोवाट 46923 Rs 65%

housing society grant

  • 100 से 500 किलोवाट 35886 रूपये 45%
  • 10 से 100 किलोवाट 38236 Rs 45%
  • 3 से 10 किलोवाट 40991 रूपये 45%
  • 2 से 3 किलोवाट 42020 Rs 45%
  • 1 से 2 किलोवाट 43140 Rs 45%
  • 1 किलोवाट 46923 Rs 45% 

Amount to be paid in two installments

आपको बता दें की सेलेक्ट होने पर उपभोक्ता को अपने हिस्से की राशि को सीधे दो किश्तों में वेंडर के अकाउंट में पे करनी होगी! पहली किश्त की 80% राशि समझौते पर हस्ताक्षर के साथ ही एडवांस भुगतान होगा! दूसरी क़िस्त की 20% राशि आवश्यक सामग्री डिलीवरी करने के बाद भुगतान की जाएगी!