Table of Contents
UP Chief Minister Apprenticeship Promotion Scheme 2023: Application Process, Benefits and Eligibility
UP Chief Minister Apprenticeship Promotion Scheme 2023: Application Process, Benefits and Eligibility: दोस्तों बता दें! उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए! इस मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है! डिप्लोमा के साथ सभी स्नातक डिग्री धारकों को भी मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के जरिये कौशल विकाश के साथ रोजगार से जोड़ने के लिए बड़ी पहल की गयी है!
कैबिनेट ने इस योजना का विस्तार करते हुए सभी ग्रेजुएट युवाओं को भी इस योजना में जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है! और इस में स्टाइपेंड की राशि को बढ़ा कर प्रतिमाह 9000 रूपये कर दिए हैं! राज्य के सभी शिक्षित युवाओं को इस योजना का लाभ दिया जायेगा! दोस्तों यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं! और इस UP Chief Minister Apprenticeship Promotion Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं! तो दोस्तों आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा! इस आर्टिकल के माध्यम से आप को योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाने वाली है!
दोस्तों बता दें अभी इस योजना का लाभ अभियांत्रिकी व तकनीकी क्षेत्र के डिप्लोमा और डिग्री धारकों को ही मिल रहा है! परन्तु अब इस योजना का लाभ विश्वविद्यालय में डिग्री कॉलेजों में किसी भी संकाय के डिप्लोमा डिग्री धारकों को दिया जायेगा! इस योजना का लाभ B.A. B.S.C. B.Com आदि डिग्री और डिप्लोमा धारक युवा भी उठा पाएंगे!
The objective of Mukhyamantri Shikshuta Protsahan Yojana
UP Government के द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना का का मुख्य उद्देश्य सभी शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए ट्रेनिंग देना है! जिस के जरिये से युवाओं का कौशल विकाश होगा! इस योजना के भीतर युवाओं को ट्रेनिंग के साथ ही प्रत्येक माह 9000 रूपये दिए जायेंगे! यह मानदेय राशि प्रत्येक माह लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी! जिस का इस्तेमाल कर के युवा अपनी पूरा कर पाएंगे!
10 lakh youth will get benefit
बता दें मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना का लाभ वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत 10 लाख युवाओं को लाभान्वित किया जायेगा! जिस के लिए गैर तकनीकी डिप्लोमा व डिग्री धारकों को इस योजना का लाभ देने के लिए युवाओं को राहत देने 100 करोड़ रूपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है! जिस से युवाओं को एक वर्ष के लिए लाभान्वित किया जायेगा!
Will get 9 thousand rupees every month
UP Chief Minister Apprenticeship Promotion Scheme की जानकारी देते हुए! वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया की इस योजना के तहत स्नातक पास युवाओं को मानदेय के रूप में प्रत्येक माह 9000 रूपये मिलेंगे! जिस में से 50% हिस्सा Central Government का होगा यानी 4500 रूपये Central Government द्वारा दिए जायेंगे! जबकि 3500 रूपये उन संस्थाओं द्वारा दिए जाएंगे! जिनके यहां ट्रेनिंग कराई जाएगी! बाकी बचे 1000 रूपये राज्य सरकार की तरफ से दिए जायेंगे! इस योजना के भीतर UP Government युवाओं की रूचि बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से प्रत्येक माह 1000 रूपये की राशि दी जाएगी!
Big relief to private companies, employment opportunities will increase
National Apprenticeship Training Scheme के भीतर ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थियों को मानदेय की धनराशि सेंट्रल गवर्नमेंट और निजी कंपनियों द्वारा दी जाती है! परन्तु अब UP Government के द्वारा 1000 रूपये प्रत्येक माह दिए जाने से निजी कंपनियों को राहत मिलेगी! उन का बोझ काम होगा! और यह अतरिक्त आर्थिक सहायता राज्य सरकार की तरफ से दिए जाने से निजी संर्स्थान बड़ी संख्या में युवाओं को अप्रेंटिस करने के लिए प्रोत्साहित होंगे! साथ ही युवाओं को एक वर्ष तक रोजगार मिल सकेगा!
Benefits and features of UP CM Apprenticeship Promotion Scheme 2023
- इस Diploma के साथ साथ सभी विधाओं के स्नातक डिग्री धारकों को भी दिए जायेंगे!
- इस योजना का विस्तार करते हुए सभी Graduate युवाओं को भी इस योजना के भीतर जोड़ा जायेगा!
- राज्य के युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ प्रत्येक माह स्टाइपेंड दिया जायेगा! इंटर्नशिप पूरी होने के बाद रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जायेंगे!
यह भी पढ़ें:PVC Voter ID Card Online प्राप्त कैसे करे 2022-23
Documents required for CM Apprenticeship Promotion Scheme
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- 10th 12th मार्कशीट
- ग्रेजुएशन मार्कशीट
- Bank Account विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Aadhar card
- age certificate
- income certificate
- caste certificate
- Address proof
- 10th 12th mark sheet
- graduation mark sheet
- Bank Account details
- mobile number
- passport size photo
Process to apply under UP Chief Minister Apprenticeship Promotion Scheme
- सब से पहले आप को व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग जाना होगा!
- वहां पर आप को सम्बंधित अधिकारी से मुख्यमंत्री शिक्षुता योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा!
- इस के बाद उस में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा!
- सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आप को आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा!
- इस के बाद आप को जमा वहीँ पर जमा कर देना होगा! जहां से आप को होगा!
- आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद सम्बंधित अधिकारी के द्वारा उस की जाँच की जायेगी!
- आवेदन फॉर्म के Verification के बाद आप को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा!