Table of Contents
How To Choose Best Health Insurance Plan ऑनलाइन हेल्थ इन्शुरन्स कैसे करें
How To Choose Best Health Insurance Plan ऑनलाइन हेल्थ इन्शुरन्स कैसे करें: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! हेल्थ इन्शुरन्स होना कितना आवश्यक है! कब क्या हो जाए इस की जानकारी हमारे पास नहीं होती है! अचानक आने वाले खर्चों में एक है मेडिकल का खर्चा! यह एक ऐसा खर्चा है! पूरी फैमली को कर्ज और परेशानी में डाल देता है! इस लिए आप के पास में एक हेल्थ इन्शुरन्स जरूर होना चाहिए! जिस से आप Medical Emergency में Financial Burden से बच सके! बता दें की Health Insurance का Concept बहुत ही Simple है! जो की मैं आप सभी को इस आर्टिकल में बताने वाली हूँ! इस के लिए आप Insurance Company को महीने का एक छोटा सा Amount Premium Pay कर के बदले में Medical Emergency में Insurance Company आपको बड़ा Amount Cover देती है!
How to get a health insurance policy online
health insurance लेने के लिए पालिसी बाज़ार एक Best ऑप्शन है! क्योंकि यहां से आप 250 Plan में से आप अपने लिए एक Best Plan चुन सकते हैं! यहां से आप सिर्फ 400 rupees/Month में आप 1 Cr तक का Insurance Cover ले सकते हैं! जिस के भीतर सभी Covid 19 Treatment Covered होंगे! Instant Purchase है! कोई भी Medical Requirement नहीं है! Section 80D के भीतर 75,000 रूपये तक का आप Tax Benefit ले सकते हैं! 30 मिनट क्लेम सपोर्ट और 100% Claims Assistance मिलेगा!
यानी Emergency में आप को सिर्फ DRM को इन्फॉर्म करना है! और आप को Insurance Claim करने में पूरा Support मिलेगा! बता दें की Policy Bazar एक Online Portal है! जो कॉस्ट सेविंग्स में आप की मदद करता है! क्योकि ऑफलाइन के Offline के Compare में आप को काम Premium Pay करने होते हैं! Policy Bazar Hospitals में भी Support Provide करते हैं! Hospital में Claim के Time यदि आप को कोई असुविधाएं होती हैं! तो Policy Bazar Support Provide कर के उन परेशानियों का सामना कर के आप की मदद करता है!
यह भी पढ़ें:PVC Voter ID Card Online प्राप्त कैसे करे 2022-23
How To Bye Best Health Insurance Plan
अपने लिए एक Best Plan Choose करने के लिए और इस को Online खरीदने के लिए-
- सबसे से पहले आप को Official Website https://health.policybazar.com को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- अब यहां पर आप को Choose करना होगा Health Insurance में आप किस को Cover करना चाहते हैं!
- स्वयं को, बच्चों को, अपने माता-पिता को या और Family Members को!
Step 1
- इस के बाद आप को कंटिन्यू के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप को Age Select कर के कंटिन्यू करना होगा!
- इस के बाद आप को City का Name City PinCode डाल कर के कंटिन्यू करना होगा!
- फिर आप को अपना जेंडर सेलेक्ट करना होगा, Male Female.
- इस के बाद आप अपना Name डालेंगे और मोबाइल नंबर दाल कर के कंटिन्यू करेंगे!
- अब आप को तीन विकल्प मिलेगा जिस में कुछ बीमारियों के नाम दिए होंगे!
- जिन को आप Policy में Cover कर रहे हैं उन को यदि इन में से कोई भी बीमारी है! तो आप को सेलेक्ट करना होगा!
- यदि नहीं है तो इसको आप ऐसे ही छोड़ देंगे!
- अब दुसरे विकल्प ने यदि कोई Surgical Procedure है तो इसको आप सेलेक्ट कर लेना होगा! नहीं तो ऐसे ही रहने देंगे!
- तीसरे विकल्प में यदि कुछ भी नहीं है तो आप को Non Of These को टिक करेंगे!
- टिक करते ही आप के सामने प्लान्स ओपन हो कर के आ जायेंगे!
- अब आप नीचे Screen को स्क्रोल करते हुए प्लान्स को चेक कर पाएंगे!
- अब आप अलग अलग प्लान्स पर क्लिक कर के जानकारी को चेक कर पाएंगे!
- ऊपर आप को Filters मिल जायेंगे जिन को भी Apply कर सकते हैं!
- जैसे आप को सब से काम वाला प्लान देखना है तो आप फ़िल्टर का इस्तेमाल करते हुए देख पाएंगे!
- किसे भी प्लान में आप View All Features के विकल्प को विकल्प को क्लिक करेंगे तो उस प्लान के सभी फीचर्स आप के सामने ओपन हो कर के आ जायेंगे!
- इस तरह से आप अपने लिए एक Best Health Insurance Plan Choose करने के बाद आप अपने लिए प्लान बाय कर सकते हैं!
Step 2
- इस के बाद आप को Proceed To Bye के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को कवर अमाउंट कितना लेना है वह आप को भरना होगा!
- आप 7 लाख , 10 लाख, 15 लाख अपनी सुविधा के अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं!
- उसी हिसाब से आप का प्रीमियम काम या ज्यादा रहेगा!
- नीचे आप को सेलेक्ट करना होगा कितने समय के यह पालिसी आप को लेनी है!
- नीचे आप को कुछ राइडर्स मिल जायेंगे, जिन्हे आप को सेलेक्ट कर लेना होगा!
- इस के बाद आप के सामने समरी आ जाएगी! जिस में आप चेक कर पाएंगे आप का टोटल प्रीमियम कितना रहेगा!
- इसमें आप See How पर क्लिक करेंगे, तो आप को सम्पूर्ण डिटेल्स प्लान की देखने को मिल जाएँगी!
- इस के बाद Proceed के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने एक पेज ओपन हो कर के आएगा!
- इस पेज में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- इस के बाद आप को प्रोसीड के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर आप के सामने मेडिकल से सम्बंधित कुछ प्र्श्न आएंगे, तो जिन पर यह एप्लीकेबल होते हैं उन को आप सेलेक्ट करेंगे!
- वरना Not Applicable सेलेक्ट करेंगे!
- इस के बाद आप नोमनी किस को बनाना चाहते हैं!
- उस को आप सेलेक्ट कर लेंगे, इस के बाद Review and Pay पर क्लिक करेंगे!
- अब आप के सामने सभी डिटेल्स ओपन हो कर आ जाएँगी!
- जिन को आप को एक बार सही से चेक कर लेना होगा!
- इस के बाद आप को इस Proceed To Pay का एक विकल्प मिलेगा!
- जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
- अब आप को पेमेंट करना होगा, पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, UPI किसी भी माध्यम से कर सकते हैं!
- तो इस प्रकार आप अपने लिए Best Health Insurance प्लान खरीद सकते हैं!