UP Apprentice Selection Process/Rojgar Mela 2022
UP Apprentice Selection Process/Rojgar Mela 2022: प्यारे दोस्तों मैं आप सभी को बता दूँ की UP के सभी जिलों में 21 अप्रैल को Apprentice मेले होने जा रहे हैं! इस मेले के भीतर लगभग 75 हजार युवाओं के साथ 8 हजार उधमियों के शामिल होने की संभावना है! बता दें की पहले मेले में लगभग 50 हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था! मेले की सभी तैयारियों को 18 अप्रैल तक पूरे करने के निर्देश दिए गए है! सभी मंडल में मेले की प्रगति व देख रेख के लिए Nodal Officer रखे गए हैं!
UP Apprentice Job Fair Preparation
UP Apprentice Job Fair Preparation को ले कर के शुक्रवार को प्रमुख सचिव, व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास अम्रत अभिजात ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ Online समीक्षा की! उनके द्वारा बताया गया की ऐसे जिले जहाँ पर बड़े स्तर पर उद्योग चलाए जा रहे हैं! वहा की प्रगति अच्छी होनी चाहिए! समीक्षा में उपस्थित Department के PMU Right walk Foundation की CEO समीना बनों के द्वारा बताया गया! की अब तक 35 हजार से ज्यादा रिक्तियां उद्योग MSME द्वारा Portal पर दिखाई गयी है! मेले तक इसकी संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी! और Officers के द्वारा बताया गया की! मेले में प्रतिभाग करने वाले उद्योग MSME और अभ्यर्थियों की सुगमता के लिए एक Portal को तैयार किया गया है!
यह भी पढ़ें: Major Changes in Sukanya Samriddhi Yojana
Trainer और सेवायोजन निदेशक जी के द्वारा बताया गया! की मेले की देख-रेख Lucknow से Online की जाएगी! बैठक में मंडलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार UP कौशल विकास निदेशक आन्द्रा वामसी, विशेष सचिव व्यवसायिक सिक्षा और Kaushal Vikas अभिषेक सिंह भी उपस्थित थे!
इस मेले में भाग लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं और उद्योगों का Registration करवाने के निर्देश दिए हैं!
जहाँ जिस ट्रेड की ज्यादा मांग है! वहन उसी ट्रेड की Training करवाई जाएगी! ताकि Training लेने वाले व्यक्ति को आसानी से रोजगार मिल जाए!