Raashan Milane ke Niyamon Mein ho Raha hai Badalaav, Jaanie Nae Niyam
Raashan Milane ke Niyamon Mein ho Raha hai Badalaav, Jaanie Nae Niyam:प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही है! कोरोना महामारी के मुश्किल दिनों में सरकार ने मुफ्त में राशन दे कर के हमारे देश में निवास कर रही गरीब जनता की बहुत बड़ी मदद की है! यदि आप भी राशन का लाभ उठा रहे हैं! तो आप सभी के लिए एक जरूरी न्यूज़ है! सरकार के द्वारा फ्री राशन देने के समय को बढ़ा दिया गया है! इसी के साथ खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग Ration Card के नियमों में बदलाव करने जा रही है! सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने वालों की योग्यता को ले कर के बनाये गए नियमों में बदलाव किया जा रहा है! नए नियमों की list भी लगभग तैयार हो चुकी है!
यह भी पढ़ें: Aadhar Card Se Bank Balance Kaise Check Kare
Why Change in Ration Card
प्यारे दोस्तों मैं आप सभी को बता दूँ की खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मुताबिक देश में लगभग 80 करोड़ लोग फ्री राशन का लाभ उठा रहे है! इन 80 करोड़ लोगों में बहुत सारे लोग ऐसे भी है! जो आर्थिक रूप से संपन्न है! इसके बावजूद भी फ्री राशन का लाभ उठा रहे हैं! इसी को ध्यान में रखते हुए राशन कार्ड में बदलाव किये जा रहे हैं!
इस नए इय्मों के अनुसार अब मात्र पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिलेगा! अपात्र लोगों को लाभ नहीं दिया जायेगा! इस से लाभ केवल उन्हें ही मिलेगा! जिन्कोवास्ताव में आवश्यकता है!