UIDAI Stop Online Correction Of Aadhar Details

0
3095

UIDAI Stop Online Correction Of Aadhar Details

UIDAI Stop Online Correction Of Aadhar Details: दोस्तों आप सभी को बता दें! हाल ही में एक घोषणा में, भारतीय विशिष्ट प्राधिकरण (UIDAI)! ने Aadhar Card में Name Date Of Birth और Gender के ऑनलाइन सुधार को रोक दिया गया है! यह खबर लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है! लोगों को चिंता हो रही है! की अब वे अपने आधार कार्ड के विवरण को कैसे Update कर पाएंगे! लेकिन बता दें की UIDAI ने नागरिकों को यह सुधार करने के लिए एक वैकल्पिक तरीका प्रदान किया है!

UIDAI के द्वारा अधिकृत सामान्य सेवा केंद्रों, CSC या आधार सेवा केंद्र पर जा कर के UIDAI वैधानिक निकाय है! जोकि आधार कार्ड के लिए जिम्मेदार है! जो प्रत्येक भारतीय निवासी को दी गयी 12 अंकों की विशिष्ट पहचान है! आधार कार्ड में आधार कार्ड का नाम जन्मतिथि और लिंग जैसी व्यक्तिगत जानकारी होती है! जिस का इस्तेमाल तमाम Government और Private क्षेत्र! की सेवाओं में पहचान और पते के प्रमाण के रूप में किया जाता है!

बता दें की पहले नागरिक आसानी से UIDAI की वेबसाइट के माध्यम! से अपने Aadhar Card की Details  माध्यम से करेक्शन कर सकते थे! लेकिन Name, date of birth and gender के लिए ऑनलाइन सुधार प्रक्रिया को रोकने से नागरिकों में भ्रम की स्थिति पैसा हो गयी है!

UIDAI के हिसाब से, आधार डाटा की सटीकता और सुरक्षा सुनिक्षित करने के लिए यह फैसला लिया गया है! यह ध्यान में रखना जरूरी है की पता और मोबाइल नंबर जैसे और विवरणों में अभी भी ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं! इस बात का ध्यान रखना जरूरी है की पता और मोबाइल नंबरों जैसे और विवरणों में सुधार अभी भी किया जा सकता है!

जिन नागरिकों को अपने आधार कार्ड में अपने नाम, जन्मतिथि या लिंग में सुधार करने की जरूरत है! वे अब UIDAI के द्वारा अधिकृत निकटतम CSC या ASK पर जा सकते हैं! यह केंद्र नागरिकों को आधार से सम्बंधित सेवाएं प्रदान करने और यह सुनिक्षित करने के लिए प्रदान किये गए हैं! सुधार करने के लिए नागरिकों को अपनी अघतन जानकारी के प्रमाण के रूप में आपको आपका आधार नंबर और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज देने होंगे! सुधार के लिए जरूरी दस्तावेज किये जा रहे सुधार के प्रकार के आधार पर भिन्न हो सकते हैं!

Name, DOB, और लिंग के ऑनलाइन सुधार को रोकने के फैसले को नागरिकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है! जबकि कुछ इसे आधार डाटा की सटीकता और सुरक्षा सुनिक्षित करने की दशा में एक जरूरी कदम के रूप में देखते हैं! दूसरों को सुधार करने के लिए शारीरिक रूप से केंद्र पर जाने की आवश्यकता से असुविधा महसूस होती है! बता दें की नागरिकों के लिए यह जरूरी है!

की वह अपने आधार विवरण को सटीक और अघतन रखें! CSC या ASK केंद्रों पर जाने के विकल्प के साथ, नागरिक अभी परेशानी मुक्त तरीके से अपने आधार विवरण में सुधार कर सकते हैं! बता दें की यह ध्यान में रखना भी जरूरी है, की आधार डाटा की सटीकता तमाम सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र की सेवाओं का लाभ उठाने में महतवपूर्ण भूमिका निभाती है! और इसी लिए किसी की आधार विवरण की सटीकता सुनिक्षित करने के लिए जरूरी कदम उठाना जरूरी है!

यह भी पढ़ें: Post Office Monthly Income Scheme

Keep the following things in mind while working on Aadhaar UCL

  • सब से पहले आप को डेस्कटॉप पर Aadhar Enrollment Client ओपन कर के मशीन सिंक करना है! ECA गलती से भी ओपन न करें!
  • आधार UCL वाले System में आधार से सम्बंधित ही काम करे! किसी भी प्रकार का कोई दूसरा काम या कोई अन्य वेबसाइट का इस्तेमाल न करें!
  • किसी भी बाहरी व्यक्ति या Vle को अपना System Anydesk पर न दें!
  • किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा सिस्टम रिपोर्ट पर मांगे जाने पर तुरंत स्टेट टीम या जनपद टीम को सूचित करें!
  • Antivirus और Windows Updation को हमेशा बंद रखने!
  • Aadhar UCL Softwarw के माध्यम से केवल Demographic Update जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि में संशोधन के अलावा ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स उपलोड का काम कर सकते हैं! इस से आप किसी भी प्रकार के फोटो में बदलाव बायोमेट्रिक या नया आधार बनाने का काम आप नहीं कर सकते हैं! इस से आप किसी भी प्रकार के फोटो में बदलाव, बायोमेट्रिक या नया आधार बनाने का काम आप नहीं कर सकते हैं!
  • CSC BC के द्वारा चलाये जा रहे आधार ऑनलाइन डेमोग्राफिक अपडेट सेण्टर में रेट चार्ट बाहर और अंदर दोनों जगह होना चाहिए!
  • साथ ही सेण्टर पर रजिस्टर सभी को अवश्य बनाना है!
  • यदि आप के सेण्टर पर रजिस्टर नहीं पाया जाता है! तो आप का सेण्टर निरस्त कर दिया जायेगा!
  • पंजीकृत CSC BC केंद्र पर ही UCL का कार्य करना है! अन्य जगह पर पाए जाने पर सेण्टर निरस्त कर दिया जायेगा!
  • ओपेरटर सिंक करते वक्त सेण्टर का नाम CSC Aadhar Demographic Update Center ही भरें!
  • UID/05054 टीम द्वारा Vle UCL केंद्र का कभी भी दौरा किया जायेगा! यदि कोई भी दुर्व्यवहार करता हुआ पाया जाता है! या आधार अपडेट के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लेता है!
  • तो उस के UCL केंद्र और CSC आईडी को तुरंत रद्द कर दिया जायेगा!
  • आपको केवल Orignal Documents को ही स्कैन कर के काम करना होगा! फोटोकॉपी मान्य नहीं है!
  • नाम, पता, जन्मतिथि इत्यादि में सुधार के लिए 010/#41 बताये गए दस्तावेजों को ले कर ही काम करें!
  • अगर किसी व्यक्ति के पास डाक्यूमेंट्स नहीं हैं! तो इस स्थिति में जरूरत के हिसाब से UIDAI के द्वारा दिए फॉर्मेट का ही इस्तेमाल करें! इस के अलावा कोई अन्य दस्तावेज मान्य नहीं होंगे!
  • प्रत्येक Vle को डेली काम से काम 10 ट्रांसक्शन (250) हर महीने UCL पर और साथ ही अपने 87 कोड और डिजिटल सेवा पोर्टल पर भी लगातार काम करना आवश्यक है! नहीं तो आप का अकाउंट बंद किया जा सकता है!

आप आधार UCL पर काम करते समय निम्नलिखित बातो का विशेष रखें

  • Aadhaar काम करने का निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक है!
  • आधार अधिनियम 2016 के हिसाब से UIDAI के नियमों का उलंघन किये जाने पर सम्बंधित BC Vle के खिलाफ भी FIR दर्ज की जा सकती है!
  • इस के अलावा UIDAI के द्वारा लगाई जाने वाली dled निम्न प्रकार समझा जा सकता है!
  • DOE 2 -ODI (डॉक्यूमेंट UR)-1000 रूपये प्रति पैकेट के साथ ही महीने में 30 से ज्यादा गलतियां पाए जाने पर एक साल के लिए आधार आईडी को ब्लॉक कर दिया जाएगा!
  • DOE  1 -0D1 (Documents TR) -10000 जुर्माना प्रति पैकेट के साथ ही महीने में 1 से 3 गलती पाए जाने पर भी काम से काम 1 साल के लिए आधार आईडी ब्लॉक कर दी जाएगी!
  • DOE  1 -0D2 (डाक्यूमेंट्स ARR)-10000 जुर्ममाना प्रति पैकेट के साथ ही माह में 3 से ज्यादा गलती पाए जाने पर 5 साल के लिए आधार आईडी ब्लैक लिस्ट कर कर  दी जाएगी!