Aadhar Card Update अब ऑनलाइन फ्री में करा सकेंगे आधार कार्ड को अपडेट 2023

0
1167
Aadhar Card Update

Aadhar Card Update अब ऑनलाइन फ्री में करा सकेंगे आधार कार्ड को अपडेट 2023

Aadhar Card Update अब ऑनलाइन फ्री में करा सकेंगे आधार कार्ड को अपडेट 2023: दोस्तों यदि आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन कुछ अपडेट करना चाहते हैं! तो आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं! दोस्तों बता दें की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI ने नागरिकों को फ्री में आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन माध्यम से डॉक्यूमेंट अपडेट करने की सुविधा देने का फैसला लिया है! UIDAI के इस फैसले से लाखों लोगों को फायदा होने वाला है!

Why UIDAI took this decision

दोस्तों बता दें की UIDAI ने इस फैसले को Digital India Mission को बढ़ावा देने के तहत लिया है! और लोगों से गुजारिश की है, की My Aadhar Portal पर जा कर के फ्री  में Documents Update Facility का लाभ उठा सकते हैं! यह Service Free में केवल तीन महीनों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी! यह Service 15/March/23 से ले कर के 14 June 2023 तक Update करवा सकते हैं! यहाँ पर आप को फ्री में Documents Update करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा! यदि आप आधार सेण्टर पर जा कर के डाक्यूमेंट्स को अपडेट करवाते हैं तो आप को 50 रूपये का शुल्क भुगतान करना होगा!

जिन नागरिकों का आधार कार्ड 10 वर्ष पुराना है और अभी तक एक भी बार अपडेट नै हुआ है! उन को UIDAI ने अपना Demographic Details Update करने के लिए Proof Of Identity और Proof Of Address फिर से revalidate करने को कह रही है! इस से Authentication के सफलता में तेजी आएगी! साथ की डिलीवरी सर्विस में भी सुधार आएगा!

यह भी पढ़ें: New UIDAI Guidelines For UCL Centers 2023

How to update online documents

  • सब से पहले आप को My Aadhar Portal को अपने आधार नंबर के माध्यम से लॉग इन करना होगा!
  • अब आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
  • यहाँ आप को Documents Update के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • मौजूदा डिटेल्स आपकी डिस्प्ले पर ओपन हो कर आ जाएँगी!
  • अब आधार कार्ड होल्डर को डिटेल्स Verify करना होगा!
  • सारी डिटेल्स सही होने पर Hyperlink के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • Next Screen पर Proof Of Identity Proof Of Address को Dropdown लिस्ट से Select करना होगा!
  • इस के बाद डाक्यूमेंट्स को उपलोड करना होगा!
  • Update और मंजूर किये जाने के बाद Proof Of Identity और Proof Of Address  भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिसियल वेबसाइट दिखने लगेगा!