Swayam Shayata Samooh Ki Mahilaaon Ko दी गयी डिजिटल ट्रांसक्शन की जानकारी

0
572

Swayam Shayata Samooh Ki Mahilaaon Ko दी गयी डिजिटल ट्रांजेक्शन की जानकारी

Swayam Shayata Samooh Ki Mahilaaon Ko दी गयी डिजिटल ट्रांसक्शन की जानकारी: दोस्तों बता दें की आजीविका मिशन B. M. Ambika Dube Ji के द्वारा ग्रामपंचायत छोकरी में डिजिटल ट्रांजेक्शन और वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस  कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं को सामजिक सुरक्षा योजना, Digital लेन देन  के लाभ और Digital फ्रॉड से बचने के उपायों के बारे में बताया गया! इस के बाद मुद्रा लोन पर भी बात चीत की गयी! डिजिटल ग्रामीण परिवार के घर पर स्टीकर भी चिपकाए गए! इसी कार्यक्रम में BC सखी अनंता बोनो W/o आजुद्दीन खा को बैग दिया गया! इस कार्यकर्म में गांव के लोगों को डिजिटल लेन देन को ले कर के जागरूक करने और वित्तीय साक्षरता की समझ को बढ़ाने का पूरा प्रयास किया गया!

यह भी पढ़ें: Government Ne Jari Ki 5 Lakh Tak ka मुफ्त इलाज पाने की लिस्ट