Ayushman Card Yojana में नाम कैसे जोड़े,Add Beneficiary in PMJAY Health Card – 2023 5 लाख New Portal

0
1450
Ayushman Card

Ayushman Card Yojana में नाम कैसे जोड़े,Add Beneficiary in PMJAY Health Card – 2023, 5 लाख New Portal

Ayushman Card Yojana में नाम कैसे जोड़े,Add Beneficiary in PMJAY Health Card – 2023 5 लाख New Portal: दोस्तों बता दें की आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के नागरिकों को हर साल 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा योजना कवर प्रदान किया जाता है!  आयुष्मान कार्ड योजना के भीतर लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से अपने परिवार का नाम जोड़ सकते हैं!

बता दें Ayushman Card में परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आप अपने Mobile Phone का इस्तेमाल कर सकते है! या आप अपने नजदीकी CSC Center पर जा कर के भी आयुष्मान कार्ड में अपना नाम जुड़वाँ सकते हैं! तो दोस्तों आज हम आप सभी को आयुष्मान कार्ड में नाम को जोड़ने का पूरा Process बताने वाले हैं!

How to add a name to the Ayushman card list 2023 through an online medium

Ayushman Card Holdesrs अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में जोड़ने के लिएगवर्नमेंट के द्वारा जारी की ये गाये Official Portal पर का कर के  गेट Steps को Follow करना होगा!

  • सब से पहले आप को गवर्नमेंट के द्वारा जारी किये गए Official Portal पर जाना होगा!
  • अब  आप के सामने इस का Home Page Open हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को Register/Sign in के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • यदि आप का नाम पहले से ही Add है तो आप को यहां पर New Member का नाम जोड़ने के लिए Mobile Number से Sighn in करना होगा!
  • अब आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस पेज में आप को Integrated State Scheme के विकल्प में जा कर के Add Member के विकल्प को क्लिक करना होगा!

Step2

  • अब New Member का नाम आयुष्मान कार्ड में जोड़ने के लिए आप को New Page पर Rural या Urban के विकल्प को Select करना होगा!
  • इस के बाद आप को  राज्य, आधार कार्ड PMJAY-ID की डिटेल्स भर कर के Authentication के Option को Select करना होगा! जोकि निम्नलिखित विकल्प होंगे-
  • OTP 
  • IRIS 
  • Face 
  • Finger 
  • Authentication विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद Get OTP के विकल्प को Select करना होगा!
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे अआप को Verify करना होगा!
  • अपने नाम के साथ परिवार का नाम जोड़ने के लिए Add Member के विकल्प को Click करना होगा!
  • अब आप के सामने नया नाम जोड़ने का आवेदन फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • जिस में नागरिक का  ID, date of birth, gender, name, address आदि को  भरना होगा!
  • इस के बाद आप को Next के Button को क्लिक करना होगा!
  • फिर Next कर के अपना आधार कार्ड भर कर के दोबारा EKYC के Select कर के Next को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद Get OTP के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप को वेरीफाई करना होगा!

यह भी पढ़ें:How To Earn Money From Whatsapp 2023

Documents required to add a name in Ayushman card

  • नागरिक का आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
  • Citizen’s Aadhaar Card
  • email id
  • active mobile number

How to add a name to Ayushman’s card through the CSC center?

दोस्तों बता दें की आयुष्मान कार्ड में नाम ऑफलाइन माध्यम के द्वारा भी जुड़ा जा सकते हैं! Offline Ayushman Card में नाम जोड़ने के लिए आप को Documents के साथ में अपने नजदीकी CSC Center जाना होगा! वहां पर आप से कुछ जानकारियों को पुछा जायेगा! जिन्हे आप को बताना रहेगा! आप अपने आयुष्मान कार्ड में नाम जुड़वाँ सकते हैं! जिस के लिए आप को कुछ पैसे भी देने  पड़ते हैं!