Table of Contents
Shadi Anudan Yojana
Shadi Anudan Status, Shadi Anudan Online Form, Shadi Anudan, UP Shadi Anudan Status, Vivah Anudan Status Check, Shadi Anudan Status: दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शादी अनुदान योजना का शुभारंभ कर दिया गया है! इस Shadi Anudan Yojana के अंतर्गत बेटी की शादी के लिए सरकार ने रु51000 की प्रोत्साहन राशि देना शुरू कर दिया है! और जो भी परिवार गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए है! वह अपनी बेटी की शादी के लिए इस योजना का लाभ ले सकते है! सरकार ने इसके लिए Online आवेदन शुरू कर दिए गए है! तो आप भी विवाह Shadi Anudan लेने के लिए Online Apply करके आर्थिक मदद ले सकते है!
Shadi Anudan Yojana Highlight
योजना का नाम UP Shadi Anudan Yojana Uttar Pradesh
स्टेट उत्तर प्रदेश
योजना शुरू की गई CM अखिलेश यादव
किसके द्वारा शुरू की गई उत्तर प्रदेश सरकार
उद्देश्य जरूरतमंदों को विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
वेबसाइट Shadianudan.upsdc.gov.in
UP, Bihar, Delhi, Jharkhand Shadi Anudan Online
सरकार ने बेटियों के लिए Shadi Anudan शुरू किया है! प्रत्येक राज्य में बेटियों की शादी के लिए नई नई योजनाएँ चलाई जा रही है! इस योजना का लाभ ऐसे गरीब कमजोर आर्थिक रूप से पिछड़े हुए परिवारों को दिया जाता है! जिनके पास इतने पैसे नहीं है! की वह अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से कर सकें! सरकार ने इसके लिए Shadi Anudan Yojana का शुभारंभ किया है! आप भी अगर शादी अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है! तो आप इस योजना के लिए Apply करके इस प्रोत्साहन राशि का लाभ उठा सकते है! इसका पैसा सीधे ही आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है!
About Shadi Anudan Yojana In Hindi
दोस्तों शादी अनुदान योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी द्वारा 5 दिसम्बर 2016 को पुत्रियों के विवाह हेतु अनुदान योजना का शुभारंभ किया गया था! सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए ऐसे व्यक्तियों को इस योजना में शामिल किया है! जोकि बहुत ही गरीब है! इस योजना के अंतर्गत एक परिवार में पुत्रियों के विवाह हेतु अधिकतम दो बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा! विवाह शादी अनुदान योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में इस योजना का लाभ रु51000 और ग्रामीण क्षेत्र में इस योजना का लाभ रु40000 आर्थिक रूप से बिगड़े हुए परिवारों को दिया जाएगा!
मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई गई इस योजना को पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकृत रखा गया है! यहाँ पर सभी कार्य ऑनलाइन किए जाते है! और यहाँ पर आवेदन ऑनलाइन रूप से किया जाता है! जिससे यहाँ पर पूर्ण रूप से पारदर्शिता बनी रहती है! इस योजना में उन पुत्रियों को शामिल किया गया है! जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होगी!
शादी अनुदान योजना में प्रत्येक परिवार और लाभार्थी को शामिल करते हुए रु20000 तक की सहायता प्रदान की जाएगी! इस योजना के क्रियान्वयन में और पूर्ण रूप से पारदर्शिता लाने के लिए सभी जिलाधिकारियो को सख्त आदेश दिए गए है! कि वह समय-समय पर सभी शादी और विवाह महोत्सव में जाकर उन का अवलोकन करें! Video conference द्वारा शादी अनुदान योजना का लाभ सभी गरीब और आर्थिक परिवारों को मिलना चाहिए! Shadi Anudan Yojana का लाभ लेने हेतु सभी आवेदकों को इस योजना का आवेदन शादी की तिथि से 90 दिन पहले था! 90 दिन के बाद तक करना अनिवार्य होगा!
Shadi Anudan Online Apply Eligibility
- आवेदन कर्ता उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए!
- कन्या की आयु 18 वर्ष से अधिक और वर की आयु 21वर्ष से अधिक होनी चाहिए!
- आवेदन कर्ता की वार्षिक आय रु50000 से अधिक नहीं होनी चाहिए!
- UP Shadi Anudan Yojana का लाभ सभी जाति के व्यक्ति ले सकते है!
Required Document Shadi Anudan Online Apply
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- शादी का प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
नोट: शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए ऊपर बताएं गए सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड ,विवाह प्रमाण पत्र यह सभी PDF में 40 KB के बीच होने चाहिए!
How To Apply For Shadi Anudan Yojana
- Shadi Anudan ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले शादी अनुदान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ! उत्तर प्रदेश के लिए शादी अनुदान की ऑफिसियल वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in है!
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो इस प्रकार से होगा!
- Website पर आपको नया पंजीकरण (नया आवेदन करने हेतु नीचे क्केलिक करें) अंतर्गत तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा!
- आप जिस जाति से बिलोंग करते है! अपने जाति के अनुरूप दिए गए लिंक पर क्लिक करें!
- जैसे सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन के Link पर Click करें! आप अगर सामान्य या अनुसूचित जाति से हो! तो
- Click करते ही आपके सामने शादी अनुदान ऑनलाइन फॉर्म Open होकर आ जाएगा!
- Form का नाम: शादी हेतु अनुदान के अंतर्गत आर्थिक सहायता स्वीकृति के लिए आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक भरना होगा! जो इस प्रकार से दिखाई देगा!
- शादी अनुदान ऑनलाइन फॉर्म में जितनी भी जानकारी मांगी जाती है! सभी ध्यान पूर्वक भरें!
- विवाह हेतु अनुदान के अंतर्गत Shadi Anudan Online Form को चरणों में भरा जाएगा!
- आवेदक का विवरण
- शादी का विवरण
- वार्षिक आय का विवरण
- बैंक का विवरण
- समस्त जानकारी दर्ज करने के बाद दिए गए Captcha Code को Enter करना होगा! और Save करें के बटन पर क्लिक करना होगा!
- Application को Save करने से पहले एक बार अपने द्वारा दी गई सभी जानकारी का अवलोकन कर लें!
- अब आपको Shadi Anudan Online Form Final Submit करने का बटन देखने को मिलेगा! Submit पर क्लिक करते ही आपका आवेदन Shadi Anudan Online के अंतर्गत हो जाएगा!
- Form को सबमिट करते ही आपको एक Application Reference Number देखने को मिलेगा! जिसे Save कर रख लें! जिससे आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति को यानी Shadi Anudan Status को ऑनलाइन जाँच सकते है!
यह भी देंखे: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-digital-beti/
How To Check Shadi Anudan Status
- Shadi Anudan Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको शादी अनुदान की ऑफिसियल वेबसाइट https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जाएँ!
- वेबसाइट पर जाते ही इसके होम पेज पर आपको पत्र संशोधन के नीचे आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहाँ क्लिक करें) का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा! जो इस प्रकार से होगा!
- Shadi Anudan Status जाने के लिए आवेदन पत्र की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- आवेदन पत्र की स्थिति पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जो इस प्रकार से होगा!
- सबसे पहले Option में आपको अपने District को Select करना होगा!
- इसके बाद दूसरे ऑप्शन में आपको अकाउंट नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा! जैसे ही आप सर्च करेंगे! आपके सामने Shadi Anudan Status खुलकर आ जाएगा!
- आपकी आवेदन स्वीकार किया गया या इसे अस्वीकार किया गया या फिर शादी अनुदान योजना आवेदन सुधार की जरूरत है! इससे संबंधित जानकारी आपको यहाँ पर दिख जाएगी!
UP Shadi Anudan Helpline Number
शादी अनुदान के लिए अलग-अलग वर्ग के लोगो के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर बनाए गए है! चलिए इसकी जानकारी विस्तार से जानते है!
1. सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए Contact Number
Toll Free No. 1800 419 0001
2. अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र
Toll Free Number: 1800 180 5131
Deputy Director: 0522 228 8861
3. अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र
Toll Free Number: 0522 2286 199