Ration Card Me New Member Ka Name Online Kaise Jode
Ration Card Me New Member Ka Name Online Kaise Jode: यदि आपके घर में कोई New Member (नया मेहमान) आया हुआ है! जैसे-नयी बहू या कोई छोटा मेहमान और आप उसे अपने राशन कार्ड की List में Order करना चाहते हैं! तो आप बिल्कुल कर पाएंगे! आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे! तो आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढियेगा!
Add New Member In Ration Card
जैसा की आप सभी को पता है उत्तर प्रदेश में काफी सारे लोग राशन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं! और राशन कार्ड के माध्यम से उन्हें काफी सुविधाएँ मिलती है! इस कार्ड के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन की सुविधाएं दी जाती हैं! इसके अलावा देश में अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग लोग हैं! जिनके पास राशन कार्ड नहीं है! और जिन के पास हैं उनमें से बहुत सारे लोग अपने राशन कार्ड में New Members को Add करना भूल जाते हैं! तो आज आपको हमारे द्वारा New members को Add करने के Process के बारे में बताया जायेगा!
यह भी पढ़ें: CSC Income Tax Return Filling Through CSC Digital Seva Portal
how to add new member in ration card online
- सबसे पहले आपको Up Free Ration Scheme में New Name Add करने के लिए
- Uttar Pradesh food supply department की Official Website पर जाना होगा!
- सभी राज्यों की वेबसाइट अलग अलग होती है!
- यह UP के बारे में है!
- इसके बाद आपके सामने Home Page Open हो कर के आएगा!
- यदि आपने स्वयं को Register किया हुआ है
- तो आपको आपका आईडी पासवर्ड डालना होगा!
- यदि आपने स्वयं को Register नहीं किया हुआ है! तो आपको पहले स्वयं को Register करना होगा!
- इसके बाद आपको New Member Add करने का Option मिल जायेगा!
- जब आप इस Link पर Click करेंगे तो आपकी Screen पर New Member जोड़ने का Form दिखाई देगा!
- इस Form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- Form को Submit करेंगे तो आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा!
- इस रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से ही आप New Member के Name और दूसरी जानकारियों को चेक कर पाएंगे!
- इसके बाद आपके Form की जाँच की जाएगी!
- इसके बाद आपके राशन कार्ड में New Member का Name Add कर दिया जायेगा!