Ayushman Bharat Yojana 2021 में नये व्यक्ति का नाम Add करें

0
6145
Ayushman Bharat Yojana 2021 में नये व्यक्ति का नाम Add करें

Ayushman Bharat Yojana

Ayushman Bharat Yojana 2021 की शुरुआत देश के लोगों के लिए की गयी है! यह योजना मोदी सरकार की सबसे लोकप्रिय पहल है! इस योजना के अंतर्गत 50 करोड़ से अधिक लोगों को तृतीयक और माध्यमिक देखभाल Hospital में भर्ती के लिए प्रयेक लाभार्थी को 5 लाख रूपये का कवरेज मिलेगा! देश के लगभग 50 करोड़ लोगों का इलाज Ayushman Bharat Yojana 2021 के अंतर्गत सरकारी और निजी अस्पतालों में किया जाएगा! BPL List के लोगों के साथ-साथ SECC के समय गरीबी रेखा से नीचे पाए गए लोग ही Ayushman Bharat में नाम Add करवा सकते है!

Ayushman Bharat Yojana 2021 में नये व्यक्ति का नाम Add करें

Ayushman Bharat Yoajan में कौन-कौन नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते है 

Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत ऐसे सभी लोग नाम Add करवाने के लिए Apply कर सकते है! जिनके माता-पिता या परिवार के किसी सदस्य का नाम Ayushman Bharat पात्रता सूची में है! As-

Ayushman Bharat Yoajan में कौन-कौन नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते है 

Required Documents For Add in Ayushman Bharat

अगर आपका या आपके परिवार में किसी सदस्य का नाम आयुष्मान भारत पात्रता सूची में है! तब आप हमारे द्वारा नीचे बताये गए Family Documents के साथ उनका नाम Add करने के लिए Apply कर सकते है!

  • Marriage certificate
  • Ration card
  • Adoption Certificate
  • Birth Certificate

आयुष्मान भारत कार्ड योजना में किन बीमारियों का होगा इलाज 

Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत Indian government ने करीब 1350 बीमारियों के इलाज के लिए Doctor की fees जांच का खर्चा दवाइयों के शुल्क आदि इस योजना के अंतर्गत Add किए जा सकते है! और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जो भी बीमारी शामिल की गयी है! उनकी List 1350 बीमारियाँ है! जिसमे गर्भावस्था देखभाल और मातृ स्वास्थ्य सेवाएं जैसे-

  • बाल स्वास्थ्य
  • जीर्ण संचारी रोग
  • गैर-संचारी रोग
  • नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
  • दांतों की देखभाल
  • त्वचा रोग
  • कैंसर रोग
  • नेत्र रोग
  • अनुवांशिक रोग
  • संक्रामक रोग
  • मूड विकारों रोग
  • व्यक्तित्व विकार रोग
  • दुर्लभ रोग

यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/how-to-add-new-family-member-in-ration-card/

आयुष्मान भारत योजना में नया नाम कहाँ से जुड़ेगा / How to add a new name in Ayushman Bharat Yojana 2021

Ayushman Bharat Yojana में New नाम Add करवाने के लिए! आपको अपने नजदीकी सरकारी Hospital या आयुष्मान मित्र के पास जाना होगा! वहां पर आपको अपनी Family Documents और जिनका नाम Add करवाना है! उनका AadhaarAyushman Bharat Eligibility List / HHID / परिवार के किसी भी सदस्य का! आयुष्मान कार्ड लेकर जाना है! और साथ ही सभी Documents को Verify करने के बाद Ayushman Mitra अपने Portal पर Add Family Member से आपके परिवार के सदस्य का विवरण Add करेंगे! इसके बाद State Team से Verify होने के लिए भेजा जाएगा! जहाँ से Approval मिलने के बाद आप किसी भी CSC Center या अस्पताल से Ayushman Card के लिए KYC Complete करवा सकते है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here