Table of Contents
Raj Kisan Sathi Portal
Raj Kisan Sathi Portal: दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों को बड़ी आसानी से सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए Raj Kisan Sathi Portal को शुरू करने की तैयारी की जा रही है! इस Online Portal द्वारा राजस्थान कृषि विभाग अब राज्य के किसानों और पशुपालकों को! सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी मुहैया करायी जाएगी!
Raj Kisan Sathi 150 App
Raj Kisan Sathi 150 App इस Online Portal पर किसनों और पशुपालकों के लिए! 150 Mobile App एक ही स्थान पर उपलब्ध कराये जाएंगे! इस App के माध्यम से राजस्थान के किसानों को सरकारी योजनाओं और खेती से सम्बंधित हर जानकारी जैसे कृषि योजनाओं, उन्नत तकनीक, बीज उत्पादन, जैविक खेती, मंडी की कीमतों और कृषि मशीनरी लेने आदि सुविधाएँ प्रदान की जाएगी! राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी किसान इस Raj Kisan Sathi Online Portal से जुड़ना चाहते है! उन सभी लाभार्थियों को इस Official Website पर जाकर अपना Registration करना होगा!
Rajasthan Raj Kisan Sathi Portal का उद्देश्य
जैसा कि आप सभी को पता है! कि राज्य के किसानों को राज्य सरकार की कृषि से जुडी योजना का लाभ उठाने के लिए तथा उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर लगाने पड़ते है! जिससे किसानों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना होता है! और उनका समय भी नष्ट होता है! इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने किसानों को Online सुविधा प्रदान करने के लिए Rajasthan राज किसान साथी पोर्टल को आरंभ करने जा रहे है!
Rajasthan Raj Kisan Sathi Portal के लाभ
- इस Online Portal का लाभ राजस्थान के किसानों और पशुपालकों को प्रदान किया जाएगा!
- किसान भाई इस Online Portal पर सरकारी योजनाओं और खेती से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी!
- राज किसान साथी पोर्टल पर कृषि के साथ ही सम्बंधित विभागों की सारी जानकारी भी एक ही जगह Online उपलब्ध होगी! इनमे उद्यान विभाग, कृषि विपणन विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य पालन विभाग, राज्य बीज निगम और जैविक प्रमाणीकरण संस्था को शामिल किया गया है!
- विभागों के कामकाज में भी इस Online Portal के शुरू होने से विभागों के कामकाज में भी पारदर्शिता आएगी!
- राज किसान साथी पोर्टल शुरू होने के बाद किसान एक स्थान पर विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे!
Rajasthan Raj Kisan Sathi Portal के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Rajasthan Raj Kisan Sathi Portal के लिए पात्रता
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी हो!
- राजस्थान राज किसान साथी पोर्टल योजना के अंतर्गत राजस्थान के केवल किसानों और पशुपालकों को भी पात्र माना जाएगा!
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/rajasthan-voter-list-2021/
Procedure to Apply for License (Seed/Fertilizer/Pesticide)
- आप सबसे पहले Raj Kisan Sathi Portal की Official Website पर जाएँ!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुल कर आ जाएगा!
- इसके बाद आपको Apply for License (Seed / Fertilizer Pesticide) पर Click करें!
- फिर आपके सामने एक नया पेज open होकर आ जाएगा!
- इस Page पर आपको अपना Aadhaar Number दर्ज करना है!
- अब आपको Get OTP के Option पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपको OTP को OTP Box में दर्ज करना होगा!
- फिर अब आपको Submit के Option पर Click करना होगा!
- फिर आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा!
- आवेदन Form में आपसे पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी!
- फिर आपको Submit के Option पर Click करना होगा!
- इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से License के लिए अप्लाई कर पाएंगे!
Farmer/Citizen/Manufacturer/Institute User Login Process
- आपको सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल की Official Website पर जाना है!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको Farmer/Citizen/Manufacturer/Institute User Login के Option पर Click करना है!
- फिर आपके सामने एक नया पेज Open होकर आ जाएगा!
- आपको इस Page पर अपने User Type को Select करना है!
- इसके बाद आपको Digital Identity तथा Password दर्ज करना होगा!
- फिर आपको Login के Option पर Click करना होगा!
- इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से Login कर पाएंगे!
Portal पर Department Login करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल की Official Website पर जाना होगा!
- वेबसाइट पर जाने के बाद Home Page पर आपको Department Login के Section में जाना होगा!
- इसके बाद आपको अपने Digital Identity तथा Password दर्ज करना है!
- अब आपको Login के Option पर Click करना होगा!
- इस प्रकार आप Portal पर Department Login कर पाएंगे!
Procedure to Apply for Bt Cotton Sale Permission
- आपको सबसे पहले Raj Kisan Sathi Portal की Official Website पर जाना है!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको Apply For BT Cotton Sale Permission के Option पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- इस Page पर आपको अपना Aadhaar Number दर्ज करना होगा!
- फिर अब आपको Get OTP के ऑप्शन पर Click करना है!
- इसके बाद आपके Mobile पर प्राप्त हुआ OTP आपको OTP Box में दर्ज करना होगा!
- फिर आपको Submit के Option पर Click करना होगा!
- अब आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा!
- इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करना है!
- और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा!
- इसके बाद आपको Submit के Option पर Click करना होगा!
- आप इस प्रकार से BT Cotton Sale Permission के लिए आवेदन कर सकते है!
Raj Kisan Sathi App कैसे Download करें
Raj Kisan Sathi Portal और इसको प्रयोग करने की सारी प्रक्रिया बता दी है! अगर आप इन सभी लोगों को अपने Mobile पर चाहते है! तो आप Raj Kisan Sathi Portal को अपने Mobile में ब्राउज कर सकते है! अन्यथा आप Raj Kisan Sathi App Download भी कर सकते है!
Raj Kisan Sathi App Download Process
- आपको सबसे पहले अपने Mobile में Google Play Store पर जाना होगा!
- Google Play Store पर जाते ही आपको Search Bar में Raj Kisan Sathi App सर्च करना होगा!
- इसके बाद अब आपके सामने Raj Kisan Sathi App Download करने के लिए Download के बटन पर क्लिक करना है! और इसे आप अपने Phone में Download और Install आसानी से कर पाएंगे!
- Raj Kisan Sathi App Download हो जाने के बाद आप इसे अपने Mobile में आसानी से प्रयोग कर सकते है! और Raj Kisan Sathi Portal की सभी सुविधा का लाभ ले सकते है!