UP Labour Card Apply Online 2021

0
1604
UP Labour Card Apply Online 2021

UP Labour Card

UP Labour Card: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले है! और अपने आस-पास में रहने वाले Shramik, Majdoor, Labour जो बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए! सरकार के द्वारा आवश्यक UP Labour Registration करवाना होता है! आप अपने आस-पास रहने वाले Majdoor का Labour Card बनवाकर उनकी मदद कर सकते है! इस Post में हम आपको बतायेंगे! कि आप CSC के माध्यम से UP Labour Card Registration कैसे कर सकते है!

UP Labour Card Apply Online 2021

UP Shramik Labour Card Registration Process Through CSC

  • सबसे पहले आपको CSC Digital Seva Portal पर जाना है!
  • CSC Digital Seva Portal पर जाने के बाद Search Box में आपको Labour सर्च करना है!
  • इसके बाद आपको UP Labour Contribution / Up Building and Other Construction Worker Registration पर Click करें!
  • अब आप UPLMIS Portal पर पहुँच जाएंगे! आपको UPLMIS Portal पर जाने के बाद CSC Login का चयन करना है!
  • Login होने के बाद श्रमिक पंजीयन का चुनाव करें!
  • Shramik का Mobile Number डालकर OTP Verification Process को पूरा करें!
  • और इसके बाद Shramik का Basic Detail भरें!
  • Photo और अन्य Document Upload करें!
  • CSC Wallet से 5.34 पैसे का भुगतान करें!
  • आवेदन की रसीद Print करें!

CSC से Labour Registration के बाद आवेदन का Print Out नहीं निकलता तो क्या करें

अगर आवेदक का Registration Form Submit होने में समस्या आती है! और Form का Printout नहीं निकल पाता है! तो आप Shramik के Mobile Number पर Registration Number के माध्यम से नीचे दिए गए Link पर जाकर श्रमिक का Registration Status Check कर सकते है! और अगर आपको श्रमिक का Registration Number भी नहीं पता है! तो आप अपने CSC Portal पर जाकर पंजीयन हिस्ट्री के माध्यम से अपने द्वारा Online किए गए सभी Shramik Registration का विवरण देख सकते है!

UP Labour Shramik Card Application Status कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको इस Link पर Click करना है!
  • इसके बाद आपको अपनी आवेदन संख्या व श्रमिक का Mobile Number दर्ज करें!
  • फिर दिए गए Search के Button पर Click करें!
  • अगर आपको आवश्यकता है! तो आवेदन फॉर्म को प्रिंट करें!

यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-uti-pan-card/

Shramik Labour Registration History कैसे देखें

अगर आपने किसी भी मजदूर का Labour Card के लिए आवेदन किया है! और मजदूर से उनका Application Form Number / Shramik Registration Number खो जाता है! या नया आवेदन करते समय श्रमिक के Mobile Number अथवा आपकी Computer पर Registration Number नहीं दिख रहा है! तो इस स्थिति में आप नीचे बताएं गए तरीके से अपने द्वारा Register किए गए सभी मजदूरों के Registration Number NameMobile Number, Photo आदि का विवरण देख सकते है!

यूपी लेबर पंजीकरण

VLE मजदूर पंजीयन रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले CSC Digital Seva Portal को Login करें!
  • फिर UPLMIS के Portal पर जाएँ! और CSC Login का चुनाव करें!
  • श्रमिक पंजीयन रिपोर्ट पर Click करें!
  • अपने राज्य, जिले का चुनाव करें!
  • रजिस्ट्रेशन तिथियों का चुनाव करें!
  • और फिर Search पर Click करें!

श्रमिकों को इन योजनाओं का मिल सकता है लाभ 

Labour Registration करने से मजदूर नीचे दी गयी योजनाओं का लाभ ले सकता है!

  • पेंशन सहायता योजना 
  • अक्षमता पेंशन योजना 
  • कन्या विवाह योजना 
  • आवास सहायता योजना 
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना 
  • कौशल विकास तकनीकी योजना 
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 
  • आवासीय विद्यालय योजना 
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना 
  • चिकित्सा सुविधा योजना 
  • शिशु हितलाभ योजना 
  • निर्माण कामगार बालिका मदद योजना 
  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 
  • निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना 
  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना 
  • मातृत्व हितलाभ योजना 
  • निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना  

अधिक जानकारी के लिए वीडियो वाच करें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here