Major Changes in Sukanya Samriddhi Yojana
Major Changes in Sukanya Samriddhi Yojana: प्यारे दस्तों आज हम आपके लिए सुकन्या समृधि योजना से जुडी update ले के है! जिस की मदद से आप आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं! इसके अलावा मैं आप को बता दूँ की यदि आप अपनी बेटी के Future के लिए अभी से Planing कर रहे हैं! तो आप Government की तरफ से चलाई जा रही तमाम योजनाओं के भीतर निवेश कर सकते है! आज हम आपको केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही सुकन्या सम्रद्धि योजना के बारे में बताने जा रहे हैं! यदि आप इस योजना के भीतर निवेश करते हैं! तो इसमें आपको 80C के तहत छूट भी मिलती है!
Major changes in Sukanya Samriddhi Yojana
इस योजना के भीतर सालाना न्यूनतम 250 रूपये से ले कर के ज्यादा से ज्यादा आप 1.50 हजार रूपये जमा कर सकते हैं! इसके अलावा यदि आप न्यूनतम राशि को जमा नहीं करते हैं! तो आप का अकाउंट डिफ़ॉल्ट हो जाता है! पहले दो बेटियों के खाते पर 80C के भीतर Tax छूट का लाभ दिया जाता था! बता दें की तीसरी बेटी पर यह लाभ नहीं दिया जाता था! अब यदि जुड़वाँ बेटियां होती है! तो उन बेटियों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान है!
new rules के तहत यदि आप खाते को दोबारा एक्टिव नहीं करवाते हैं! mature होने पर खाते में जमा राशी पर लागू दर से ब्याज मिलता रहेगा! बता दें की पहले ऐसा नहीं था लेकिन अब ऐसा है! New Rules के तहत खाते में गलत ब्याज डालने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटा दिया गया है! खाते का वार्षिक ब्याज प्रत्येक वित्त वर्ष के आखिर में Credit किया जायेगा! पहले खाते को 10 साल में Oprate किया जा सकता था! लेकिन अब 18 वर्ष की उम्र से पहले बेटियों का खाता Operate करने की मंजूरी नहीं है! बेटी के माता-पिता ही खाते को Oprate करेंगे!
यह भी पढ़ें: Atal Pension Yojana Application Form 2022
Conclusion
प्यारे दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमें पता चला सुकन्या समर्धि योजना में हुए बड़े बदलाओं के बारे में! योजना के भीतर पैसे जमा करने से पहले एक बार पोस्ट को पूरी अच्छे से पढ़ लें जिस में जानकारी दी गयी है!