Latest List Kisan Karj Mafi Yojana

0
3055
किसान कर्ज माफ़ी योजना

Latest List Kisan Karj Mafi Yojana

Latest List Kisan Karj Mafi Yojana: उत्तर प्रदेश के किसान जो कर्ज राहत सूची में अपना नाम देखना चाहते है! ऋण माफ़ी के लिए आवेदन किया हुआ है! वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के अपना नाम देख सकते हैं! ब्याज माफ़ी योजना 2019-20 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार 2.63 लाख छोटे और सीमान्त किसानों का ब्याज पर ऋण माफ़ करेगी!

UP Government NIC उत्तर प्रदेश द्वारा बनाई गई ऑफिसियल वेबसाइट upkisankarjrahat.upsdc.gov.in के जरिये एकत्र की गयी है! जानकारी का उपयोग कार्यक्रम प्राप्तकर्ता UP किसान कर्ज माफ़ी योजना list को संकलित करने के लिए किया जाता है!

आपको बता दें की प्रशासन लगातार उन किसानों की list तैयार कर रही है! जो सहायता के लिए पात्र हैं! अपनी ऋण माफ़ी की स्थिति की जाँच करने के लिए आपको किसान कर्ज माफ़ी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! जिन भी किसानों का मान list में होता है! उन किसान भाइयों का ऋण उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा माफ़ कर दिया जायेगा!

UP के इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत अपना क्रषि ऋण माफ़ करवाना चाहते हैं! तो वह किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! इस के बाद वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं!

पात्रता 

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी नागरिक किसान होना चाहिए!
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए!
  • जमीन से जुडा एक चेकिंग खाता होना चाहिए!

UP Kisan Loan Waiver Scheme

इस योजना के भीतर उत्तर प्रदेश जिला सहकारी बैंक से लिए गए कर्ज को ही माफ़ किया जायेगा! जिन भी किसान भाइयों ने 31 मार्च 2016 से पहले कर्ज लिया है! उन के सामने किसानों को UP किसान कर्ज माफ़ी योजना के तहत ऋण को माफ़ कर दिया जायेगा!

इस योजना कोमुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के किसानों को मदद प्रदान करने के लिए 9 Jul 2017 को शुरू की गयी थी! उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के तहत छोटे और सीमान्त किसानों का लगभग एक लाख रूपये तक का ऋण माफ़ करेगी! इस योजना का लाभ लगभग 86 लाख किसान उठा चुके हैं!

यह भी पढ़ें: UP Electricity Bill Latest Update

What is the process to check Farmer Debt Relief List?

  • सबसे पहले आपको UP किसान कर्ज माफ़ी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • वेबसाइट के मेनू बार में आपको ऋण मोचन स्थिति देखें का एक विकल्प दिखाई देगा!
  • जिसे आपको क्लिक करना रहेगा!
  • अब आपके सामने एक पेज खुल कर के आएगा!
  • इस पेज में किसानों को अपनी बैंक शाखा, क्रेडिट कार्ड नंबर आदि जानकारियां भर कर के सबमिट के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने किसान कर्ज माफ़ी योजना की लाभार्थी list खुल जायेगी! जिस में आप अपना नाम देख सकते हैं!