ESM Daughter Yojana: बेटियों की शादी के लिए सरकार देगी 50,000 रूपये

0
463
ESM Doughter Yojana

ESM Daughter Yojana: बेटियों की शादी के लिए सरकार देगी 50,000 रूपये

ESM Daughter Yojana: बेटियों की शादी के लिए सरकार देगी 50,000 रूपये: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! भारत सरकार देश की बेटियों के बेहतर भविष्य, बेहतर शिक्षा, समाज में सम्मान और भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती है! दोस्तों आज  हम आप सभी को आर्टिकल के माध्यम से सेंट्रल गवर्नमेंट की सहमति से केंद्रीय सैनिक बोर्ड के द्वारा शुरू की गयी

ESM Daughter Yojana के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं! बता दें की इस योजना की मदद से Constable in Pensioned/Non-Pensioned Veterans (ESM), Navy, Air Force और उस के समकक्ष की पोस्ट तक की लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है! इस के अलावा ESM की विधवाओं को दुबारा शादी करने और ESM की विधवाओं की बेटियों की शादी करने के लिए इस योजना के माध्यम से आर्थिक मदद प्रदान की जाती है! दोस्तों यदि आप भी इस योजना के भीतर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा!

ESM Daughter Yojana

दोस्तों बता दें की Kendriya Sainik Board के द्वारा
ESM Daughters Yojana को सन 1981 में शुरू किया गया था! शुरुआत में इस योजना के भीतर पात्र लाभार्थी बेटियों को शादी के लिए पात्र बेटियों को 3000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती थी! लेकिन 2017 में इस को संसोधित कर के 16000 रूपये प्रति व्यक्ति और उस की बेटियों पर लागू कर दिया गया है! इस के बाद 1 April 2016 में विधवाओं में विवाह अनुदान 16000 से प्रति बेटी बढ़ा कर के 50000 प्रति बेटी कर दिया गया है! इस योजना का लाभ एक ESM/ESM की विधवा उस की अनाथ बेटी और Sergeant in Navy, Air Force एवं उस की समक्ष तक की पोस्ट तक की बेटियों को दिया जाता है!  भीतर दी जाने वाली आर्थिक मदद डायरेक्ट लाभार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है!

Objective of ESM Daughters Scheme

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ESM/ESM की विधवा और उन की अनाथ बेटियों और Havaldar and its equivalent posts in Navy, Air Force तक की बेटियों को विवाह के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना है! ताकि उन को बेटियों की शादी के लिए किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े! वह अपनी बेटियों की शादी को आसानी से कर पाए! इस योजना के जरिये  सन 2016 में ESM और विधवा के लिए विवाह अनुदान 16000 रूपये से बढ़ा कर के 50000 रूपये कर दिया गया है! इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियां उठा सकती हैं!

Eligibility for application under ESM Daughters Yojana

  • आवेदक की ESM या उस की विधवा या उसकी अनाथ बेटी होनी चाहिए!
  • हवलदार या उस के माध के नीचे के लोग भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं!
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को शादी के 180 दिनों के अंदर ऑनलाइन आवेदन करना होगा!
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उस से ज्यादा  होनी चाहिए!
  • ZSB और RSB के द्वारा अनुशंषित  किया जाना चाहिए!
  • The applicant should be ESM or his widow or his orphan daughter.
  • Havaldar or people below that level can also apply for this scheme.
  • To take advantage of the scheme, the applicant has to apply online within 180 days of marriage.
  • The age of the applicant should be 18 years or more.
  • Must be recommended by ZSB and RSB.

important documents

  • बेटी का आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • PPO 
  • दस्तावेजों की स्कैन कॉपी
  • राज्य सरकार या अन्य सेवाओं से शादी के लिए सहायता न लेने का प्रमाण
  • daughter’s age certificate
  • bank account details
  • marriage certificate
  • P.P.O.
  • scanned copy of documents
  • Proof of non-receipt of assistance for marriage from the state government or other services

यह भी पढ़ें:How To Link Bank Account NPCI

The application process under ESM Daughters Yojana

  • सब से पहले आप को Kendriya Sainik Board Secretariat की Official Website पर जाना होगा!
  •  इस के बाद आप के सामने इस का Home Page Open हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को ZSB कर्मचारी आवेदक को appointment देने के बाद Application का सत्यापन करना होगा!
  • Application का Verification करने के बाद ZSB कर्मचारी मामले की सिफारिश  करता है!
  • और Application को RSB के पास फोरवोर्ड करता है!
  • इस के बाद Secretary RSB इस मामले की अनुशंषा करता है! और Application को KSB तक पहुंचाता है!
  • जब Application Secretary KSB तक पहुँच जाता है! इसके बाद KSB यानी Central Sainik Board के Officers and employees इस को चेक कर के प्रूफ करते हैं!
  • फिर फाइनल पेमेंट AFFD फण्ड की उपलब्धता के आधार पर नियमित समय पर आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से हस्तांतरित कर दिया जाता है!