How and when to get free gas cylinder in Holi सम्पूर्ण जानकारी
How and when to get free gas cylinder in Holi सम्पूर्ण जानकारी: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! Uttar Pradesh के चुनाव के दौरान हमारे देश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के उत्तर प्रदेश में दोबारा BJP की सरकार बनने पर हर साल होली और दीपावली में Free Gas Cylinder देने की घोषणा की थी! जैसा की आप सभी को पता है! उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को पुनः जीत मिलने के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा होली के पहले लोगों तक LPG Gas Cylinder प्रदान करवाने पर तेजी से काम किया जा रहा है!
यह भी पढ़ें: How to do Udyam Registration I Benefits
How To Get Free Gas Cylinder in Holi
प्यारे दोस्तों सरकार के इस Announcement के बाद लोगों का इन्तजार काफी बढ़ गया है! और मैं आपको बता दूँ की! Government के पास इतने Short Time में लोगों तक फ्री गैस Cylinder पहुचाने की बड़ी चुनौती है! काफी कम समय होने की वजह से विशेषज्ञों का मानना है! की Lockdown में मिले Free LPG Gas Cylinder की तरह ही प्रदान किये जायेंगे! जिसमें लोगों को हमेशा की तरह एलपीजी गैस को बुक कर के भुगतान करना होगा! और अगर LPG Gas का और अगर लाभार्थी का LPG Gas कनेक्शन-प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हुआ है! तो इस प्रकार के लाभार्थियों को उनके आधार से link Bank Account में Free LPG Gas Cylinder की राशि Send कर दी जाएगी!
Note
प्यारे दोस्तों मैं आपको बता दूँ की अभी तक Government की तरफ से! इसके delivery process के ऊपर कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है!