Free Solar Pannel Yojna 2022 पायें बिजली बिल से राहत

0
2507
Free Solar Panel Yojna 1

Free Solar Pannel Yojna 2022 पायें बिजली बिल से राहत

Free Solar Pannel Yojna 2022 पायें बिजली बिल से राहत: प्यारे दोस्तों सरकार द्वारा सोलर प्लांट को ले कर के लाभ दिया जा रहा है! यदि आप भी सोलर प्लांट लगवाना चाहते हैं! सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ ले कर के बहुत ही सस्ते दामों पर सोलर प्लांट का लाभ ले सकते हैं! इस योजना के भीतर सरकार आपको सोलर प्लांट लगवाने के लिए सब्सडी भी देगी! प्यारे दोस्तों बता दें की आपके द्वारा इनस्टॉल किये जाने वाले Solar Plant के size पर ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सडी निर्भर करेगी!अगर आप बड़ा प्लांट लगवाते हैं तो आपको अधिक सब्सडी सरकार द्वारा दी जाएगी! और अगर आप छोटा प्लांट लगवाते हैं तो आपको कम सब्सडी दी जाएगी!

प्यारे दोस्तों अगर आप अपने घर में 1 टन के 2 एन्वेर्टर और 1 AC चलाते हैं! और साथ में आपको Cooler, Fan और Light भी जलानी है! तो आपको कम से कम 4 किलोवाट का Solar System लगवाना होगा! यह Solar System प्रतिदिन 20 यूनिट बिजली पैदा करेगा!

Free Solar Panel Yojna 1

Items needed for a solar plant:

Solar Plant लगवाने के लिए आपको नम्नलिखित सामन की जरूरत होती है-

  • इन्वर्टर
  • सोलर बैटरी
  • सोलर पैनल
  • वायर फिक्सिंग
  • स्टैंड
  • inverter
  • solar battery
  • solar panels
  • wire fixing
  • stand

यह सभी जरूरी सामन हैं जो सोलर पैनल लगते वक्त उपयोग में आयेंगे! in सभी चीजों का भी पैसा देना होता है! 

Solar Inverter:

दोस्तों आपको 5 किलोवाट का Solar Inverter मिल जायेगा! जिस में आपको 4 किलोवाट का प्लांट चला सकते हैं! 5 किलोवाट का Solar Inverter थोडा महंगा होता है! अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है! तो आप PWM तकनीकी वाला  Solar Inverter भी ले सकते हैं!

Solar Battery: 

Solar Battery की कीमत डिपेंड करती है उसके आकर पर यदि आप चार बैटरी का इन्वर्टर लेते हैं! तो वह आपको सस्ता मिल जायेगा! अगर आप आठ बैटरी वाला इन्वर्टर लेते हैं! तो वह दोगुनी कीमत में आएगा! एक बैटरी लगभग आपको 15 हजार रूपये की पड़ेगी!

यह भी पढ़ें: Aadhar Card Loan Online Apply 2022

Solar Panels:

प्यारे दोस्तों आप सभी को बता दें की बाजार में अभी तीन प्रकार के Solar Panels उपलब्ध हैं! इन  तीनों पेनल्स की अलग अलग कीमत है! इन् तीनों पैनल्स को Polycrystalline, Mono Perk, and Bifacial के नाम से जाना जाता है! अगर दोस्तों आप के पास बजट कम है! और सोलर पैनल लगाने के लिए जगह ज्यादा है! तो आपको Polycrystalline Solar Panel लगवाना चाहिए! और यदि आपके पास जगह कम है तो आपको Bifacial Solar Pnel लगवाना चाहिए!

Types of Solar Plants:

प्यारे दोस्तों Solar Panel 3 प्रकार का होता है-

  1. Off-grid- यह Solar Panel डायरेक्ट पॉवर सप्लाई करता है!
  2. Hybrid- यह Off Grid और On Grid दोनों का Combination होता है!
  3. On-Grid- जो electricity को Save कर लेता है और आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में ले लेता है!

low-cost solar system

Solar Inverter: 35 हजार रूपये (PWM)

सोलर बैट्री : 60 हजार रूपये (150Ah)

Solar Panels: 1 लाख रूपये (Poly) 

additional expenses: 35 हजार रूपये ( Wiring Stand)

Total expenditure: 2 लाख 30 हजार रूपये