Disability Certificate Online Apply 2022

0
393
Viklang Certificate Online Apply

Disability Certificate Online Apply 2022

Disability Certificate Online Apply 2022: प्यारे दोस्तों अगर आप एक दिव्यांग व्यक्ति हैं! या आप के परिवार में कोई दिव्याग है, या आस पास में कोई है! वह अपना दिव्यांग प्रमाण  पत्र बनवा कर सरकारी सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं! तो आप किस प्रकार से अपना दिव्यांग certificate बनवा सकते हैं! पूरी जानकारी आर्टिकल में दी जाएगी तो आर्टिकल कू लास्ट तक जरूर पढियेगा! प्यारे दोस्तों अगर आप अपना Disability Certificate बनवाते हैं! तो आपको सरकार की तरफ से तमाम प्रकार के लाभ दिए जाते है! जैसे दिव्यांग पेंशन और भी तमाम प्रकार की सरकारी यूज्नाओं का लाभ!

अब आप दिव्यांग certificate बहुत ही आसानी से बनवा सकेंगे! जिस में उन्हें तमाम प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है! भारत में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विकलांग प्रमाण पत्र की शुरुआत की गयी है!

Disability Certificate

भारत में सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भारत सरकार ने संसद में सन 1995 में एक कानून पारित किया! और सभी अधिकारियों की देख रेख में इस कानून को मान्यता प्रदान की गयी! इस कानून के तहत उन सभी व्यक्तियों को विकलांगता की श्रेणी में रखा जायेगा! जो व्यक्ति मनोवैज्ञानिक और मानसिक रूप से या शारीरिक रूप से विकलांगता की श्रेणी में आते हैं! इन व्यक्तियों के लिए और भी विशेष छूट देने का प्रावधान रखा गया है! in व्यक्तियों को  कितने प्रतिशत के अंदर विकलांगता की श्रेणी में रखा जायेगा! जो व्यक्ति मानसिक, शारीरिक या मनोवैज्ञानिक रूप से विकलांग हैं! उसी हिसाब से in व्यक्तियों को रिजर्वेशन का लाभ दिया जायेगा! और इसी लिए इन्हें आरक्षण प्राप्त होता है! उन सभी दिव्यांग व्यक्तियों को आरक्षण का लाभ दिया जाता है! जिन के पास विकलांग certificate होता है!

Benefits Of Disability Certificate

विकलांग certificate के लाभ निम्नलिखित हैं-

  • सभी सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाता है!
  • पेंशन का लाभ दिया जाता है!
  • विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकार के द्वारा मुफ्त  शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती है!
  • विकलांग व्यक्तियों को सभी शैक्षणिक संस्थानों या College में विकलांगता की श्रेणी का आरक्षण उपलब्ध करवाया जायेगा!
  •  रेल किराया बस आदि में फ्री यात्रा करवाई जाती है!
  • विकलांग व्यक्तिओं को सभी सरकारी यूज्नाओं का लाभ दिया जाता है!
  • जमीन के आवंटन में प्राथमिकता दी जाती है!
  • विकलांग व्यक्तियों के लिए सामजिक सुरक्षा की कयी प्रकार की योजनायें चलाई जाती हैं!

Documents required for making handicap certificate

  • विकलांग अंग के साथ खेंची गयी लाभार्थी की फोटो
  • पते का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या पहचान पत्र
  • भरा हुआ विकलांग प्रमाण पत्र फॉर्म
  • राशन कार्ड की छाया प्रति आदि

how to get disability certificate

  • सबसे पहले आपको विकलांग प्रमाण पत्र भर कर के तैयार कर लेना होगा!
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा!
  • इसके बाद आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा!
  • आप चाहें तो आप सीधे समाज कल्याण विभाग भी जा सकते हैं!
  • या आप CMO चीफ मेडिकल ऑफिसर से भी Contact कर सकते हैं!
  • जन सेवा केंद्र या लोकवाणी केंद्र पर जा कर के  वहा पर Certificate के लिए Online आवेदन कर सकते हैं!
  • इसके बाद आपका प्रमाणपत्र जाँच के लिए स्वास्थ्य विभाग में भेज दिया जायेगा!
  • जब जाँच पड़ताल शुरू होगी तू आप को बुलाया जायेगा!
  • सभी जाँच पूरी होने के बाद आपके लिए दिव्यांग सर्टिफिकेट बना दिया जायेगा!

ऑनलाइन बनाएं विकलांग प्रमाणपत्र

प्यारे दोस्तों अब सरकार के द्वारा विकलांग प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है! इसके लिए अब आपको ज्यादा बैग दौड़ करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी! अब आप शुल्क दे कर अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं! अगर फीस की बात की जाये तो लगभग 50 से 100 रूपये में आपका विकलांग certificate बन जाता है!

यह भी पढ़ें: Aadhar Card Loan Online Apply 2022

How To Apply Online disability certificate

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको Certificate Apply के Option को क्लिक करना होगा!
  • UDID Card ऑनलाइन अप्लाई करें!
  • फिर आपके सामने एक दूसरा Page Open हो कर के आएगा!
  • इस Page में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • जैसे- पता और पत्राचार
  • शैक्षिक विवरण
  • विकलांगता विवरण
  • व्यक्तिगत विवरण
  • पहचान विवरण
  • रोजगार विवरण
  • इसके बाद आपको आपके सभी Documents को अपलोड करना होगा!
  • इसके बाद Submit के आप्शन को क्लिक करना रहेगा!
  • इस प्रकार आप disability certificate और UDID Card के लिए Apply कर पाएंगे!

Disability certificate is not being generated, where to complain?

अगर आपने विकलांग Certificate बनाने के लिए आवेदन किया हुआ है! लेकिन अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जा रहा है! और आपने काई बार प्रयास भी कर लिया है! तो इसके लिए आप Government से शिकायत कर सकते हैं! जिस के लिए हमारे द्वारा नीचे हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवाया जा रहा है!

CM Healpline Toll Free Number- 1076

प्यारे दोस्तों अगर आप Online शिकायत दर्ज करना चाहते हैं! तो आप जनसुनवाई के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं!