E-Shram Card Nipun Yojana 2022

0
2662
निपुण कौशल रोजगार

E-Shram Card Nipun Yojana 2022

E-Shram Card Nipun Yojana 2022: भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्यालय मंत्रालय के द्वारा देश के construction sector में काम करने वाले लगभग एक लाख युवा श्रमिकों के कौशल को निखारने और उन के फ्यूचर को संवारने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है! इस योजना के जरिये Recognition of Prior Learning और fresh skill के माध्यम से कौशल आधारित ट्रेनिंग और certification के लिए प्रयास किया गया है! आपको बता दें की Government के द्वारा निपुण भारत को E-Shram से जोड़ा गया है! E-Shram Card  Nipun Yojana के भीतर युवाओं को plumbing and infrastructure में कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा! प्रसिक्षण पूरा होने के बाद उनको प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा! जिस के जरिये वोह विदेश में जा के भी काम कर सकते हैं!

इस योजना के भीतर देश के एक लाख निर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को plumbing and infrastructure में Training दी जाएगी! यह Training उनकी Skill में वृद्धी करेगा! और उन को रोजगार भी दिलाएगा! इस योजना के भीतर 80 हजार निर्माण श्रमिकों को Training दिया जा चूका है! और अब 14 हजार लाभार्थियों को प्लंबिंग और अन्य व्यवसाय से जुड़े कार्यों में National Skill Qualification Framework के भीतर ट्रेनिंग दी जाती है!

  • इस योजना के जरिये ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेशन और New Skill, विदेशों में प्लेसमेंट के अवसर और श्रमिकों के लिए बेहतर आजीविका के अवसर उत्पन्न करने के साथ साथ सुरक्षित कार्यशैली और बढती उत्पादकता लगायें!

The objective of E Shram Card Nipun Yojana

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है! निर्माण क्षेत्र से जुड़े एक लाख से भी ज्यादा श्रमिकों को अलग अलग क्षेत्रों में ट्रेनिंग देना है! ताकि उनकी स्किल को निखारा जा सके और उन के भविष्य को संवारा जा सके! इस योजना के लिए ट्रेनिंग प्राप्त करने के निर्माण श्रमिकों को बदलते हुए समय के साथ काम करने के तरीके में बदलाव आएगा! ताकि काम को और भी अच्छे ढंग से किया जा सके!

यह भी पढ़ें: Jharkhand Berojgari Bhatta Registration 2022

Benefits of E Shram Card Nipun Yojana 2022

इस योजना के भीतर निर्माण क्षेत्र से जुड़े युवा श्रमिकों को on-site skill training दी जाएगी! National Skill Qualification Framework के हिसाब से skill/aptitude का आंकलन! Digital Skill (Cashless Transactions, BHIM App, Bharat QR Code etc.) Orientation about Entrepreneurship/Self-Employment. Features of EPF/BOCW उत्पादकता में वृद्धी! व्यक्तिगत विकास, वेतन बढ़ने की संभावना. साइट पर Accident में कमी इत्यादि!

साथ ही इस योजना का लाभ नियोक्ताओं को भी दिया जायेगा! वह लाभ कुछ इस प्रकार हैं-

  • श्रमिकों के मनोबल में वृद्धी
  • decrease in absenteeism
  • excellent performance
  • बेहतर उत्पादकता
  • श्रम और धन के अपव्यय में कमी
  • श्रमिकों की बेहतर दक्षता

Eligibility under E-Shram Card Nipun Yojana

  • आवेदक 18 से 45 साल के मध्य होना चाहिए!
  • कार्य अनुभव से सम्बंधित दुसरे मापदंडों को पूरा करता हो!
  • अकाउंट नंबर (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
  • job role जिस के लिए RPL Certificate वांछित है! और जैसा की Sector Skill Council के द्वारा Job Role के लिए निर्देशित किया गया है!

Any applicant of Indian nationality for fresh skilling

  • आवेदक जो 15 से 45 वर्ष के मध्य हो!
  • construction sector में अपना Career बनाने की इच्छा रखता हो!
  • Meets other criteria for the respective job role as defined by the awarding body

Application Process Under E Shram Card Nipun Yojana 2022

  • सबसे पहले आपको योजना की Official Website Skill India Portal पर जाना होगा! निपुण कौशल रोजगार
  • फिर आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको I Want To Skill My Self का एक Option दिखाई देगा जिसे आपको Click करना रहेगा!
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो कर के आएगा!
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इसके बाद सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!