Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana 2022

0
786
Dashrath Mahi Kaushal Vikas Yojana

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana 2022

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana 2022-23: यह योजना बिहार महा दलित विकास मिशन के तहत चलाई जा रही है! आपको बता दें की इस योजना के भीतर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के युवक/युवतियों को फ्री ट्रेनिंग के साथ रहने की भी व्यवस्था की जाती है! इस योजना के भीतर तमाम अनुसूचित जन जाति के युवक/युवतियों को government training providers के माध्यम से job oriented training प्रदान कर के उन्हें फ्री ट्रेनिंग प्रदान कर के उन्हें रोजगार प्रदान किये जाते हैं!

यदि आप भी इस योजना के भीतर निःशुल्क प्रसिक्षण लेना चाहते हैं! तो आप इस योजना के भीतर Offline Mode में आवेदन कर सकते हैं! इस योजना के भीतर तमाम प्रकार की ट्रेडों में Certificte Corse चलाए जाते हैं! यदि आप इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!

What is Dashrath Manjhi Skill Development Scheme

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य है! आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है! यह योजना महा दलितों के लिए काफी अच्छी है! इस योजना के जरिये उन्हें रोजगार प्रदान कर के उन की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है! आपको बता दूँ श्रम विभाग योजना के तहत प्रदान किये जाने वाले इस कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए कार्यान्वयन एजेंसी है!  महादलितों युवाओं को कौशल MSME कोलकाता,Indian Government की एजेंसी के द्वारा प्रदान किया जा रहा है! अभी तक MSME के द्वारा 9 Bach शुरू किये जा चुके हैं! जिस में 7 बैचों का प्रशिक्षण पूरा भी हो चूका है!

यह भी पढ़ें: Complete Process to Create Mobile Number in Bank Account

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana 2022-22 Eligibility

  • आवेदनकर्ता बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • अनुसूचित जन जाति का होना चाहिए!
  • इस योजना के भीतर बिलकुल ही फ्री प्रसिक्षण दिया जायेगा जिस का कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा!
  • योजना के भीतर अलग अलग कोर्स की अलग अलग योग्यता राखी गयी है!
  • Applicant must be a permanent resident of Bihar!
  • Must belong to Scheduled Tribe!
  • Absolutely free training will be given under this scheme, for which no fee will be charged!
  • Different qualifications for different courses have been kept within the scheme.

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana 2022-22 Benefits

यह योजना ख़ास कर के अनुसूचित जन जातियों के लिए चलाई जा रही है! इस योजना के भीतर अनुसूचित जन जाति के युवक युवतियों को फ्री ट्रेनिंग के साथ रहने की भी व्यवस्था की जाएगी! इस योजना के भीतर तमाम अनुसूचित जन जाति के युवक/युवतियों को government training providers के माध्यम से job oriented training प्रदान कर के उन्हें फ्री ट्रेनिंग प्रदान कर के उन्हें रोजगार प्रदान किये जाते हैं! यदि आप भी इस योजना के भीतर लाभ उठाना चाहते तो आप इस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे! और निःशुल्क प्रसिक्षण प्राप्त कर के अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं! अपनी आजीविका को बेहतर बना सकते हैं!

इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए आप नीचे दी हुयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं!

ऑफिसियल वेबसाइट