KVS TGT, PGT and PT cutoff marks released, these people will be included in the interview

0
952
TGT PGT

KVS TGT, PGT, and PT cutoff marks released, these people will be included in the interview

KVS TGT, PGT and PT cutoff marks released, these people will be included in the interview: 17 March 2023 से शुरू 21 मार्च 2023 तक आयोजित हुयी ऑनलाइन केंद्रीय विद्यालय संगठन TGT, PGT और PT परीक्षा Cut Off को ले कर के काफी बड़ी खबर सामने निकल कर के आ रही है! तो दोस्तों आअज के इस आर्टिकल में हम आप को KVS Cut Off से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं!

KVS Cut-Off Marks 2023: Results will be released in April

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! केंद्रीय विद्यालय  द्वारा TGT, PGT और PT परीक्षा का आयोजन करवाया गया था! जिस के भीतर 13000 से भी ज्यादा पदों को भरा जाना था!  अभियान के लिए परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से ले कर के 11 मार्च 2023 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर Successfully करवा लिया गया है! KVS परीक्षा के परिणाम KVS की Official Website पर जारी किये जायेंगे!

Expected cutoff number this time for KVS Recruitment 2023

दोस्तों बता दें की KVS भर्ती 2023 के लिए परीक्षा कार्यक्रम पूरा किया जा चुका है! और सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट का काफी बेसब्री से इन्तजार है! लेकिन इस से पहले बहुत सारे छात्र चाह रहे हैं! KVS भर्ती 2023 की Cutoff को जारी किया जाये! आप सभी की इसी मांग को देखते हुए एक संभावित कटऑफ ले कर के आये हैं! इस कटऑफ ऑफिसियल कटऑफ नहीं है! इस कटऑफ को पिछली परीक्षा को आधार मान कर के तैयार किया गया है!

KVS TGT Cutoff 2023

  • सामान्य वर्ग के लिए- 110 से 115
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 105-110
  • EWS वर्ग के लिए 105-110
  • SC ST वर्ग के लिए 90-110

KVS PGT Cutoff 2023

  • सामान्य वर्ग के लिए-95-100
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 105-110
  • EWS वर्ग के लिए 90-95
  • SC ST वर्ग के लिए-90-95

KVS PT Cutoff 2023

  • सामान्य वर्ग के लिए 105-110
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100-105
  • EWS वर्ग के लिए 100-105
  •  SC ST वर्ग के लिए 85-90

जितने भी उमीदवार इस परीक्षा में पास हो जायेंगे! उन को ही नेक्स्ट स्टेप यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा! इस के बाद डाक्यूमेंट्स वेरीफाई कर के योग्य अभ्यर्थियों को खाली पदों पर नियुक्ति कर दी जाएगी!