Table of Contents
CSC Telemedicine Service
CSC Telemedicine Service: दोस्तों भारत के ग्रामीण इलाकों में डॉक्टर न होने के कारण वहां के लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है! इसी समस्या को देखते हुए CSC Telemedicine Service की शुरुआत की गयी है! CSC टेलीमेडिसिन से अब गाँव के लोगों को अच्छी मेडिकल सर्विस मिल सकेगी! और अब गाँव के लोगों को Medical Service लेने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा! जिससे उनका पैसा भी कम खर्चा होगा! और समय की बचत भी होगी!
CSC Telemedicine
गाँव के लोगों को डॉक्टर से मेडिकल सेवा लेने के लिए शहर जाना पड़ता था! जिससे गाँव के लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था! जिसको देखते हुए Indian government के IT विभाग के अधीन कार्य करने वाली संस्था CSC SPV ने अपने CSC Vle अपने सेंटर के द्वारा घर बैठे अच्छे Doctor से परामर्श की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सीएससी टेलीमेडिसिन Service की शुरुआत की!
CSC Telemedicine Kya hai
सीएससी टेलीमेडिसिन एकमात्र Platform है! जो कुछ राज्यों में यूनानी डॉक्टरों के अलावा Allopathic, Homeopathic and Ayurvedic Doctors से परामर्श करने की अनुमति मिलती है! CSC डॉक्टर के पर्चे के अनुसार ही रोगी की दवाई और आपूर्ति खरीद सकता है! सीएससी टेलीमेडिसिन एक प्रकार का Video Conference Based Medical Service है! इसमें कोई कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी CSC सेंटर के माध्यम से शहर में बैठे एक अच्छे डॉक्टर से अपना Medical परामर्श ले सकता है! और डॉक्टर के द्वारा बतायी गयी दवाईयों को खरीदकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है!
1 रूपये में अच्छे डॉक्टरों से परामर्श
कोरोना संक्रमण के डर से अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग अस्पतालों ने आने से डरते है! और doctors को भी खुद के संक्रमित होने का डर सता रहा है! ऐसे समय में Common Service Center (CSC) Telemedicine बेहतर विकल्प बनकर उभरा है! इसमें एक रूपये में रजिस्ट्रेशन कर लोग अस्पताल जाए ही Phone पर डॉक्टरों से सलाह पा रहे है!
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-grameen-estore/
31 मई तक ले सकेंगे चिकित्सा सुविधा का लाभ
CSC Telemedicine की इस सुविधा का लाभ लोगों को 31 मई तक ही मिलेगी! पिछले Lockdown के दौरान भी इन Center पर Telemedicine service शुरू की गयी थी! कोरोनाकाल के दौरान कई मरीजों को इसका लाभ मिला था! अब यह CSC Telemedicine Service शुरू की गयी है!
CSC से अब लोगों को घर बैठे मिलेगा इलाज
सभी CSC Vle इस कठिन समय में नागरिकों की मदद करने के लिए टेलीमेडिसिन को बढ़ावा दे सकता है!