CSC VLE एवं कैरियर महिला स्वयं सहायता समूह मेम्बर NISHA KHATOON व Maisar Jahan द्वारा दिनांक 18.08.2021 को जनपद सीतापुर में महामहिम राज्यपाल महोदया के वन जी पी, वन बी सी योजना के भीतर डेमो चेक वितरण के मौक़े पर सिले गए mask & T- Shirts व print किए गए cap, mug आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी!
CSC VLES द्व्रारा लगाया गया स्टाल
महामहिम राज्यपाल महोदया के वन जी पी, वन बी सी योजना के भीतर डेमो चेक वितरण
CSC करियर महिला स्वयं सहायता समूह से राज्यपाल महोदया ने ली काम की जानकारी
दौरे के दौरान गाँव स्तर पर CSC & समूह के माध्यम से हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए! माननीय राज्यपाल महोदया जी को vles द्वारा एक printed mug व cap भेंट की समूह द्वारा दी गयी कैप व कप को राज्यपाल महोदया ने सहर्ष स्वीकार करने के साथ उनके कार्य की सराहना की व पूरे स्टाल विज़िट के दौरान भी पहने रखा! जिससे समूह से जुड़ी महिलाओं के अंदर एक नया आत्म बिस्वस व कुछ कर गुजरने की नयी ऊर्जा है!
माननीय राज्यपाल जी को राखी बाँधती shg की महिलाये
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए वीडियो को वाच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!
यह भी पढ़ें: Post Office Recruitment 2022