CSC Speed Post India Post Parcel Booking/ CSC DAK Mitra Portal

0
1986
Parcel Booking

CSC Speed Post India Post Parcel Booking/ CSC DAK Mitra Portal

 

CSC DAK Mitra / Speed Post Booking Franchise Through CSC, CSC Speed Post India Post Parcel Booking/ CSC DAK Mitra Portal: प्यारे दोस्तों अगर आप एक CSC Vle हैं! तो आप सभी के लिए अच्छी खबर है! अब यदि आप किसी को पत्र भेजना चाहते हैं! पार्सल भेजना चाहते हैं! या आप कोई व्यक्ति समूह व्यापारी ऑनलाइन सेल करना चाहते हैं! तो आब आपको पोस्ट office या कोरियर ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! अब आप अपने खुद के CSC Center पर CSC Digital Sewa Portal के जरिये India Post Registerd Parcel/ Speed Post Booking का काम कर सकते है!  आप अपनी और अपने आस पास के लोगों की मदद कर सकते हैं! और अपनी इनकम को भी इनक्रीज कर सकते हैं!

दिल्ली से CSC Vle के द्वारा स्पीड पोस्ट बुकिंग

Speed Post Booking

Who will pick up the parcel from CSC Center after booking

CSC के माध्यम से Post Office Articles की Delivery

प्यारे दोस्तों Current Time में India Post/Post Office (Postal Department) की तरफ से केवल Speed Post और Registerd Article Booking की Service  को  ही शुरू किया गया है! लेकिन जल्द ही Delivery Of Post Office Article Through CSC Vle Start की जाएगी! जिस के अंदर इच्छुक Vle अपने गाँव व आस पास के क्षेत्रों के पार्सल/चिट्ठी पत्री व ईकोमर्स ऑनलाइन खरीददारी का सामन घरों तक पंहुचा कर के एक अच्छी आमदनी कमा पाएंगे!

पोस्ट office

यह भी पढ़ें: SBI Internet Banking Registration 2022

पीएलआई और डाक वितरण भी उपलब्ध होगा

India Post Office के Product Speed Post, Ecommerce Product Delivery आदि के साथ CSC Vle Postal Life Insurance (PLI) आदि की बिक्री करने की भी Services दी जाती हैं!

Insuring Live

सीएससी इंडिया पोस्ट सर्विसेज वीएलई पंजीकरण प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको CSC Dak Mitra Portal पर जाना होगा!
  • CSC Digital Sewa Connect का प्रयोग करते हुए लॉग इन करे!
  • Vle Registration को पूरा करें!
  • Start Booking Speed Post/Registerd Parcle

जरूरी लिंक 

Login CSC Dak Mitra Portal