Table of Contents
CSC Digital Village List Registration / CSC DIGI Gaon
CSC Digital Village List Registration / CSC DIGI Gaon: प्यारे दोस्तों यदि आप एक CSC vle हैं! तो मैं आप सभी को बता दूँ की CSC Digital Village Common Service Center चलाने वालों को प्रत्येक गाँव को Digital बनाने का काम सौंपा गया है! प्रत्येक गांव को Digital बनाया जा सके इस के लिए Common Service Center चलाने वालो को 3 Computer Laptop Printer और भी कई सारे उपकरण Government की तरफ से फ्री में प्रदान किये जा रहे हैं! ताकि वह अपने गाँव में निवास कर रही जनता को Digital बना सकें और उन्हें जागरूक कर सकें! ताकि ग्रामीण लोग भी शहरी लोगों की तरह डिजिटल हो सकें!
प्यारे दोस्तों यदि आप भी एक CSC Vle हैं! और Common Service Center संचालक हैं! तो आपके लिए काफी बड़ी खबर है! आपके लिए Good News है! अब आप नही अपने गाँव में CSC Digital Village की Service को शुरू कर के अपने आस पास अपने गाँव के लोगों को जागरूक करने का काम कर सकते हैं! और साथ ही अच्छी कमाई भी कर सकते हैं! इसके अलावा सरकार की तरफ से 3 Laptop और 1 Printer का लाभ लेना चाहते हैं! तो हमारे आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें! हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से इसके बारे सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं!
What is CSC Digital Village
CSC Digi Gaon के माध्यम से CSC Digital Village बनाने हेतु नया अभियान शुरू किया गया है! जिस के भीतर गाँव के लोगों को जागरूक करने काम किया जायेगा! उन्हें शशक्त और सक्षम बनाया जायेगा! modi सरकार के द्वारा गांवों को डिजिटल बनाने का काफी प्रयास किया गया है! जिस में वह काफी हद तक सक्षम भी रहे हैं! गांवों में लें देन और सिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल रूप को काफी बढ़ावा दिया गया है! ताकि गान्वू का विकास हो और गांव के लोग कंप्यूटर चलाना सीखें! और इस का पूरा कार्य भर CSC Common Service Centers को दिया गया है!
Digital Village के उद्देश्य
डिजिटल गाँव को मुख्य रूप से गाँव के सभी लोगों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना है! जिस के साथ साथ गांव में डिजिटल सेवाएँ उपलब्ध करवाई जाएँगी! ताकि गाँव में निवास करने वाली जनता को भी State Government और Central गवर्नमेंट के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे जानकारी मिल सके और सेवाओं को गांव मवन ही उपलब्ध करवाया जा सके! इसका मुख्य उद्देश्य गांव की डिजिटल सिक्षा को बढ़ावा देना है! इन्टरनेट मोबाइल कंप्यूट लैपटॉप जैसे सेवाओं की जानकारी गांव के लोगों को आसानी से प्रदान की जा सकें!
भारत सरकार की नयी योजना के माध्यम से 1 लाख गांव को डिजिटल बनाना है! ताकि सभी गांव आगे बढ़ें! भारत में लगभग 390000 CSC Center काम कर रहे हैं!
Advantages of CSC Digital Village?
CSC Digital Village योजना को शुरू करने के निम्नलिखित फायदे हैं-
- पहला फायदा यह है की Digital Village चलाने वाले Vle को 3 Laptop और 1 Printer बिल्कुल Free दिया जायेगा!
- गांव के लोगों को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल पायेगी!
- Computer सम्बन्धी सिक्षा को गांवों में आसानी से पहुचाया जा सकेगा!
- वह सभी गांव जहाँ CSC Digital Sewa शुरू है! उनको Internet Services भी दी जाएँगी!
CSC Digital Village Registration
CSC Digital Village का Sellection आपके स्टेट के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर और ब्लाक कार्यालय के माध्यम से किया जायेगा! जिन भी गांवों को डिजिटल बनाना है! वहन के Common Service Center को चलाने वाले लोग इस के लिए Select किये जायेंगे! और उनका नाम list में दाल दिया जायेगा! यदि आप भी अपना नाम CSC Digital Village से जुद्वाना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको अपने State के CSC District Manager से Contact करना रहेगा!
CSC Digital Village Vle List
CSC के माध्यम से जन सेवा केंद्र चलाने वाले Vle की list दी गयी है!जिन Vles का नाम List में शामिल किया गया है! वह vle अपने गाँव को Digital Village बनाने में अपना पूरा पूरा योगदान देंगे!
How to check CSC Digital Village List?
- सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने Menu Bar में CSC Digital Village List का Option दिखाई देगा!
- इस Option को आपको Click करना रहेगा!
- Click करने के बाद आपको आपके State का चयन करना होगा!
- इसके बाद आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा!
- फिर आपको अपने Block का चयन करना होगा!
- इसके बाद आपको Search के Option को Click करना रहेगा!
- अब आपके Block के भीतर जितने भी गांव Digital Village के भीतर आते हैं! उन सभी की list ओपन हो कर के आ जाएगी!
- यदि आपका नाम होता है तो आप इस list में चेक कर पाएंगे!
FAQS
CSC Digital Gaon (DG) का उद्देश्य क्या है?
गाँव को डिजिटल बनाना है! डिजिटल शिक्षा से जोड़ना है!
CSC Digital Gaon का प्रयोग कौन कर सकता है?
जिनका नाम list में होगा वही इसका उपयोग कर पाएंगे!
What is the purpose of CSC Digital Gaon (DG)?
The village has to be made digital! Connecting to Digital Education!
Who can use CSC Digital Gaon?
Those whose name is in the list will be able to use it!