CSC se Aadhaar Verification Ka Kaam Shuru: यहाँ से करे रजिस्ट्रेशन

0
1071

CSC se Aadhaar Verification Ka Kaam Shuru: यहाँ से करे रजिस्ट्रेशन

CSC se Aadhaar Verification Ka Kaam Shuru: यहाँ से करे रजिस्ट्रेशन: दोस्तों यदि आप एक CSC Vle हैं! Common Service Center संचालक है! तो आप सभी के लिए Good News हैं! दोस्तों डिजिटल सेवा पोर्टल के भीतर एक और प्रमाण पत्र सत्यापन से सर्विस को लाइव कर दिया गया है! जहाँ पर Vle को काफी अच्छा कमीशन मिलने वाला है! कौन कौन से राज्य के Vle इस में काम कर सकते हैं! इस की सारी जानकारी हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप सभी को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!

यह काम सभी राज्य के Vle कर सकते हैं!

How To Do CSC Aadhaar Verification 

  • सब से पहले आप को अपनी CSC ID और Password की मदद से अपनी CSC Digital Sewa Portal में Login हो जाना है!
  • इस के बाद आप को सर्च बार में टाइप करना होगा जीवन!
  • इतना टाइप करने पर आप के सामने आ जायेगा जीवन प्रमाण जिसे आप को क्लिक कर देना है!
  • यहाँ पर आप को एक विकल्प मिलेगा Digital Life Certificate जिसे आप को क्लिक करना होगा!

  • दोस्तों यदि आप पहली बार लॉग इन होते हैं! तो आप को अपनी किसी भी Fingerprint  Device को Set करना होगा!
  • इस के बाद में आप सभी के सामने एक विकल्प आएगा Proceed का जिसे आप को क्लिक करना होगा!

  • Proceed के विकल्प को क्लिक करने के बाद आप को New Jeevan Praman Patra के विकल्प को क्लिक करना होगा!

  • अब आप सभी के सामने जीवन प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट का फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
  • अब आप को इस form में पूची गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद आप को सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के सबमिट कर देना होगा!
  • फिर आप की फिंगरप्रिंट डिवाइस पर लाइट जलेगी अब आप को कस्टमर की फिंगर प्रिंट को वेरीफाई कर लेना होगा!
  • इस के बाद आप के फ़ोन पर एक OTP आएगा जिसे दाल कर के आप को Verify करना होगा!
  • अब कस्टमर की डिटेल्स ओपन हो जाएँगी!
  • और कस्टमर का सर्टिफिकेट generate हो जायेगा!
  • अब आप कस्टमर को सर्टिफिकेट डाउनलोड कर के दे सकते हैं!
  • जिस के लिए आप को 10 रूपये का कमीशन दिया जाता है!

यह भी पढ़ें:HDFC Credit Card Apply Kaise Kare 2023: मिलेगे कई सारे बेनिफिट्स जाने आवेदन से पहले क्या है शर्ते