CSC Aadhaar UCL Center New Update 2023

0
8053
csc aadhaar new update

CSC Aadhaar UCL Center New Update 2023| aadhar center registration | csc aadhaar ucl new update |csc aadhar center| aadhar center kaise khole|csc se aadhar center kaise khole: दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और CSC के माध्यम से आधार UCL Center चलाते है! या CSC Aadhaar UCL सेण्टर खोलना चाहते है! तो ऐसे में दोस्तों आप सभी के लिए एक बड़ी अपडेट है!

क्यूंकि CSC Management Team की तरफ से Aadhaar UCL सेण्टर के सञ्चालन के लिए नए दिशा निर्देश जारी किये है! जिसके अनुसार आपको CSC Aadhaar UCL Center खोलने के Eligibility Criteria के साथ साथ नए नियमो के अनुसार अपने CSC Portal & Digipay व बैंक Bc पोर्टल पर काम भी करना होगा!

CSC Aadhar UCL New Update VLE भाई जल्दी कर लो ये काम वर्ना बंद हो जायेगा आपका आधार CSC Vle

अन्यथा की स्थिति में आपको CSC आधार सेण्टर का Approval 2023 (csc aadhar center registration 2023) में नहीं मिल पायेगा! और अगर आपका आधार सेण्टर पहले से ही चल रहा है! तो अगर आप aadhar new update 2023 के अनुसार काम नहीं करते है! तो आपका CSC bank aadhaar center (CSC aadhar ucl) बंद हो सकता है!

CSC Aadhaar UCL New Update 2023

CSC आधार UCL सेण्टर न्यू Update 2023 के अनुसार अगर आप एक नया आधार सेण्टर खोलना चाहते है! या पहले से चल रहा है! तो आपको अपना आधार सेण्टर सुचारू रूप से चलाने के लिए – अपने CSC Digital Seva Portal से कम से कम 50 Transaction हर महीने करने अनिवार्य है! और ये Transaction CSC की किसी भी सर्विस के भीतर हो सकते है!

CSC Digipay व Bank BC पर Transaction जरुरी

Digital Seva Portal पर Transaction के साथ-साथ  आपको CSC Digipay व Bank BC पोर्टल पर भी पिछले 90 दिन के भीतर 100 transaction बनाये रखना अनिवार्य है! क्यूंकि आपका CSC Aadhaar UCL , CSC Bank Bc व Digital Seva Portal & Digipay तीनो से सीधे सम्बंधित है! इनमे से अगर एक भी पोर्टल बंद हो जाता है! तो आपका आधार सेण्टर अपने आप ही बंद हो जायेगा!

Bank BC & Digipay दोनों में किसपे काम करे?

बैंक BC Center मिलने के बाद हमारे VLES के मन में बड़ा सवाल रहता है! की अब वे Digipay पर काम करे या CSC Bank BC Portal पर! तो दोस्तों आपको बता दे आपको बैंक BC मिलने के बाद Bank Bc पोर्टल पर ही हां करना है! लेकिन Digipay को भी नहीं भूल जाना है! महीने में कुछ न कुछ Transaction करके आपको अपना Digipay App को भी जिन्दा रखना जरूरी है!

वैसे भी आपको CSC की तरफ से तमाम तरह के Payment Digipay Wallet में ही दिए जाते है! और अब आप अपने CSC Digipay से CSC Wallet भी Recharge कर सकते है!