How To Download CSC Certificate ll CSC ID Card Download 2022
How To Download CSC Certificate ll CSC ID Card Download 2022: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! सम्पूर्ण भारत में CSC का एक बड़ा Network है! प्यारे दोस्तों अगर आपके पास भी CSC Center है! और आप अपने गांव की सेवा कर के लाभ उठा रहे हैं! दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे की आप किस प्रकार अपना CSC Certificate Download कर सकते हैं!
CSC Vle ID Card
सभी CSC Center चलाने वालों के लिए CSC की तरफ से एक Good News सामने निकल कर के आ रही है! अब सभी CSC Vle अपना Official CSC ID Card Download कर सकते हैं! प्यारे दोस्तों यदि आप CSC ID Card Download करने के Process को जानना चाहते हैं! तो नीचे मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी बताने वाली हूँ!
यह भी पढ़ें: How to Check Electricity Bill Online
CSC ID Card Download करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको CSC Register की Official Website पर जाना होगा!
- फिर आपको My Account का एक विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना रहेगा!
- इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल कर के आएगा!
- इस Page में आपको अपनी CSC ID डालनी होगी! और कैप्चा कोड डालना होगा!
- इसके बाद आपको अपने Fingerprint से KYC Verification करना होगा!
- इसके बाद आपका अकाउंट लॉग इन हो जायेगा!
- यहाँ पर आपको ID कार्ड का विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना रहेगा!
- अब आपको आपका ID Card दिखाई देगा
- अब आप अपनी CSC ID Card को Download कर के Print कर सकते हैं!