Chhattisgarh Kindergarten Scheme 5 से 6 वर्ष के बच्चों को मिलेगा दाखिला

0
252

Chhattisgarh Kindergarten Scheme 5 से 6 वर्ष के बच्चों को मिलेगा दाखिला

Chhattisgarh Kindergarten Scheme 5 से 6 वर्ष के बच्चों को मिलेगा दाखिला: प्यारे दोस्तों आपको बता दें की स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा New Education Policy के हिसाब से बच्चों के सीखने और समझने की क्षमता में विकास करने के लिए Chhattisgarh Kindergarten Scheme की शुरुआत की गयी है! आपको बता दें की इस योजना के भीतर केवल  5 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए शुरू की गयी है! इस योजना के भीतर बच्चों को खेल खेल में सिखाया जायेगा! और साथ में उन्हें स्कूल के लिए भी तैयार किया जायेगा!

What is Chhattisgarh Balwadi Scheme?

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेल बघेल जी ने Teachers Day के मौके पर Bow Kindergarten Grow Education Car की थीम केसाथ इस योजना को शुरू किया है! इस योजना के भीतर 5 से 6 वर्ष तक के बच्चों का दाखिला किया जायेगा! सभी बालवाडी में आंगनवाड़ी सहायिका के सम्बद्ध प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक को भी तैनात किया जायेगा! जिसे प्रत्येक माह 500 रूपये एक्स्ट्रा दिया जायेगा! बच्चों को खेक खेल में पढ़ाने के लिए आंगनवाड़ी सहायिका और शिक्षक को अलग से ट्रेनिंग भी दी जाएगी! ताकि बच्चों को खेल खेल में बेहतर सिखाया जा सके!

यह भी पढ़े:CSC Bhim App कमायें 16000 रूपये प्रत्येक माह

68054 children will be benefited through 5173 kindergartens in the academic session 2022-23

इस योज के माध्यम से बच्चों को खेल खेल में बेहतर तरीके से पढ़ने के लिए बालवाड़ियों का सञ्चालन किया जायेगा! जिस के जरिये शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 68054 बच्चों को लाभ प्रदान किया जाएगा! Government के द्वारा सभी बालवाडी के बच्चों के अनुकूल फर्नीचर खेल सामग्री और रंग रोगन के लिए एक लाख रूपये की स्वीक्रति भी दे दी गयी है! बच्चों के लिए पोषण युक्त भोजन की व्यवस्था की जाएगी जोकि बच्चों को अवकाश के 2 घंटे पहले दिया जायेगा! School Department Chhattisgarh के द्वारा राज्य की 5173 आंगनवाडीयों को बालवाडियों में बदला गया है!

Objective of Kindergarten Scheme Chhattisgarh

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के 5 से 6 वर्ष के बच्चों के सीखे और समझने की क्षमता को खेल खेल में विकास करना है! फिर स्कूल जाने के लिए भी तैयार करना है! ताकि उन्हें स्कूल जाने कोई दिक्कत न हो!

Benefits and Features of Chhattisgarh Balwadi Yojana

इस योजना की शुरुआत Jabo Kindergarten, Raise the Car of Education थीम के साथ किया गया है! राज्य के 5 से 6 साल तक के बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा! सरकार द्वारा शुरुआत में ही 5173 बालवाड़ी शुरू की गयी है! जिसे स्कूल परिसर में स्थिति Anganwadis को बदल कर Kindergarten किया है! आंगनवाडी में आंगनवाडी सहायिका और शिक्षक को विशेष प्रसिक्षण दिया जायेगा! शैक्षणिक सत्र 2022-23 इस योजना के जरिये 68 हजार 54 बच्चें लाभान्वित होंगे! वैज्ञानिकों के हिसाब से मनुष्य के दिमाग का 85% विकास बचपन में ही हो जाता है! इसी बिंदु को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया!