Thursday, March 30, 2023
HomeCSC VLE NEWSNational Career Service (NCS) Portal Registration 2023 आवेदन करे और पायें नौकरी...

National Career Service (NCS) Portal Registration 2023 आवेदन करे और पायें नौकरी पाने का सुनहरा मौका

NCS Portal Registration 2023 आवेदन करे और पायें नौकरी पाने का सुनहरा मौका

NCS Portal Registration 2023 आवेदन करे और पायें नौकरी पाने का सुनहरा मौका: दोस्तों क्या आप भी पढ़े लिखें बेरोजगार युवा हैं! और आप नौकरी की तलाश में हैं! तो आप के लिए यह आर्टिकल काफी खास है! बता दें की भारत सरकार के द्वारा रोजगार की तलाश करने वाले शिक्षक और युवाओं को रोजगार के अवसर उन के मोबाइल phone पर उपलब्ध करवाने के लिए इस पोर्टल National Career Service Portal की शुरुआत की है! Central Government देश भर के बेरोजगार युवाओं के लिए इस समस्या का समाधान ढूँढ़ लिया है!

अब देश भर में किसी भी प्रकार की जानकारी आप के मोबाइल फ़ोन में उपलब्ध मुहैया करवाई जाएगी! बता दें की भारत सरकार ने रोजगार की तलाश करने वाले पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए National Career Service (NCS) Portal की शुरुआत की है! इस पोर्टल की मदद से आप देश भर कहीं पर भी जायेंगे! आप को नौकरी से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियां मिल जाएँगी! यह पोर्टल देश के बेरोजगार युवाओं के लिए काफी ख़ास है!

What is National Career Service (NCS) Portal

दोस्तों बता दें की यह पोर्टल Indian Government के द्वारा देश के बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं घर बैठे देश में कहीं पर भी Vacancy होने की Information पहुचाता है! दोस्तों आप को बता दें की इस पोर्टल पर उम्मीदवारों को उन की शैक्षणिक योग्यता और उन के कौशल के आधार पर ही रोजगार का विकल्प दिया जाता है! इस पोर्टल की सहायता से महिला और पुरुष दोनों को रजिस्ट्रेशन करने का मौका मिलेगा! यदि आप इस पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं! तो आप ऑफिसियल पोर्टल पर जा कर के रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं! बता दें की यह पोर्टल नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए Skill Assessment, Career Counseling & Job Matching जैसी services प्रदान करता है!

नियोक्ता नौकरी की रिक्तियों को पोस्ट करने, उम्मीदरों की खोज करने और conduct online interview आदि करने के लिए पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं! नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थी इस पोर्टल पर फ्री रजिस्ट्रेशन कर के अपनी प्रोफाइल Create कर सकते हैं!इस के बाद पोर्टल चलाने वाले उन के skills, qualifications and preferences के आधार पर नौकरी रिक्तियों के साथ मिलान करने के लिए एक sophisticated algorithms का उपयोग करता है! इस के बाद आप के पास Vacancy का Notification आना शुरू हो जायेगा!

यह भी पढ़ें: PM Kaushal Vikas Yojana 2022

How to apply for job notification in NCS Portal?

Step 1- New registration on the portal

  • सब से पहले आप को National Career Service Portal (Ministry of Employment Job Opportunity) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • Home Page में आने के बाद आप को Job Seeker में आप को registration  करने का विकल्प दिख जायेगा!
  • जिसे आप को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने इस का एक नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • इस पेज में आप को UID Number दर्ज कर के प्रोसीड के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आप के सामने Registration Form ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • इसे आप को ध्यानपूर्वक पढना होगा!
  • पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद आप को सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
  • इस के बाद आप को लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा जिसे आप को सेव कर के रखना होगा!

Step 2- Login to Total and fill the application form

  • Registration Portal पर Successfully Registration करने के बाद लॉग इन आईडी और पासवर्ड आप को मिल जायेगा!
  • इस के बाद आप को CSC Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • Home Page पर आप को लॉग इन पोर्टल दिखेगा जिसे आप को क्लिक करना होगा!
  • लॉग इन करने के बाद इस का डैशबोर्ड आपकी स्क्रीन पर दिखेगा!
  • इस के बाद आप को जॉब के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करते ही आप को all latest job की लिस्ट देखने को मिलेगी!
  • इसे आप को ध्यानपूर्वक देखना होगा!
  • अब आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं! उस पद को आप को Select करना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने Application Form Open हो कर के आएगा!
  • जिस में पूछी गयी सभी जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक पढ़ कर के भरना होगा!
  • इस के बाद मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर के उपलोड कर देना होगा!
  • फिर आप को सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म सबमिट कर देना होगा!

How to Login to National Career Service (NCS) Portal ?

  • सब से पहले आप को इस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहाँ पर आप को employer का विकल्प दिखाई देगा जिसे आप को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के इस की List Open हो कर के आ जाएगी!
  • यहाँ पर आप को लॉग इन करें के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने लॉग इन पेज ओपन हो कर  के आ जायेगा!
  • यहाँ पर आप को यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज कर के Sign Up के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप Employer Login Process पूरा हो जायेगा!
  • इस के बाद आप जॉब पोस्ट कर सकते हैं!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link