Bijli Bill New Rule 2023
Bijli Bill New Rule 2023: दोस्तों बिजली बिल धारकों के लिए Good News सामने निकल कर के आ रही है! दोस्तों बता दें की बिजली विभाग के भीतर आने वाले नियमों में बदलाव होंगे! बता दें की Government की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है! यह नियम जनवरी 2023 से लागू होंगे! यदि आप इन नियमों के बारे मन जानकारी चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
दोस्तों Government की तरफ से घोषणा की गयी है! की अब बिजली बिल उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी! भिजली विभाग के भीतर आने वाले सम्पूर्ण नियमों में जनवरी 2023 में परिवर्तन किये जायेंगे! अब चाहे वह बिजली बिल जमा करने का नियम हो या मीटर रीडिंग का काम हो या बिजली का New Connection लेना है! सभी नियमों में बदलाव होने वाले हैं!
बिजली बिल नए नियम 2023
पहले आप सभी को बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग केंद्र जाना पड़ता था! बिजली मीटर रीडिंग निकालने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी आते थे! इसके बाद वह आप के मीटर से मीटर रीडिंग निकालते थे! इसकेबाद आप पता कर पाते थे आप को कितना बिल जमा करना है! परन्तु अब जब 2023 में बिजली के नियमों में बदलाव हो जायेंगे! उसके बाद ऐसा नहीं होगा! अब आप अपने मीटर से स्वयं मीटर रीडिंग निकाल सकते हैं! और स्वयं से अपने स्मर्त्फोने के माध्यम से बिजली का बिल भी जमा कर पाएंगे!
यह भी पढ़ें:E-NAM PORTAL Kisan Registration
Helpline Contact Number
बिजली बिल से सम्बंधित या बिजली से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए बिजली की शिकायत के लिए Helpline Number 1912 और Toll Free Number 18001803002 पर जा कर के Contact कर सकते हैं!
बिजली बिल के नए नियमों के तहत आपको Whatsapp पर बिजली बिल जमा करने और बिल जानने की अपडेट मिलेगी! और Missed Call के माध्यम से उपलब्ध आप के बिजली बिल के बारे में आप को सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी! और Sim Card जैसे मीटर के प्रयोग से सभी जानकारियां आप के फ़ोन में अपडेट होती रहेंगी! यदि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी या खराबी होती है! तो उसका समाधान 24 घंटे के अन्दर किया जायेगा!
यह बिजली उपभोक्ताओं के लिए काफी अच्छी खबर है! किसी वरदान से कम नहीं है! जनवरी 2023 में बिजली विभाग में जितन भी नियम हैं! सभी में बदलाव किये जायंगे!