Thursday, March 23, 2023
HomeCSC VLE NEWSComplete Process to Create Mobile Number in Bank Account

Complete Process to Create Mobile Number in Bank Account

Complete the Process to Create Mobile Number in Bank Account

Complete Process to Create Mobile Number in Bank Account: प्यारे  दोस्त्तों जैसा की आप सभी को पता है! अक्सर हम लोग बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लगा कर के भूल जाते हैं! फिर अगर आप को उसी अकाउंट को दुबारा शुरू करना होता है! तो बिना मोबाइल नंबर के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है! प्यारे दोस्तों आप को बता दे आज के समय में बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना काफी जरूरी हो गया है! क्योंकि बैंक अकाउंट से सम्बंधित कोई भी काम हो बिना OTP के पूरा नहीं हो पाता है! इस स्थिति में आप को अपना एक्टिव मोबाइल नंबर Bank Account में Update करना बेहद जरूरी हो जाता है! जिसे आप को अपने बैंक शाखा या ATM पर जा कर के करना होता है!

how to change your registered mobile number in the bank

प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! फर्जी मोबाइल नंबर की वजह से बहुत सारे फ्राड हो जाते हैं! यदि आप एक्टिव नहीं रहते हैं ध्यान नहीं देते हैं! तो आप का अकाउंट खाली भी हो सकते है! यदि आपका एक्टिव मोबाइल नंबर आप के अकाउंट में लगा होगा तो आप को तुरंत पता चल जायेगा की आप के अकाउंट में कितना पैसा आ रहा है! कितना जा रा है! इस से फ्राड होने की संभावना खतम हो जाती है! आप अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर को दो तरह से अपडेट कर सकते हैं! ऑनलाइन और ऑफलाइन!

Change mobile number sitting at home online

प्यारे दोस्तों यदि आप Net Banking का इस्तेमाल करते हैं! तो आप बहुत ही आसानी से अपने Mobile Phone या Laptop के माध्यम से कर सकते हैं! अभी हम आप को SBI Bank में Mobile number अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं!

  • सब से पहले आपको Net Banking की ऑफिसियल वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जा कर के Login करना होगा!
  • Login करने के बाद आप को अपनी Profile पर क्लिक करना होगा!
  • फिर आपको Personal Details के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप को अपना भारतीय स्टेट बैंक प्रोफाइल का Password डालना होगा!
  • अब आपको अपका पुराना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिखाई देगी!
  • अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर Update कर सकते हैं!

Change mobile number by going to bank

यदि आप Net Banking का इस्तेमाल नहीं करते हैं! तो आप Bank जा कर के अपना मोबाइल नंबर Update करवा सकते हैं! Bank जा कर के आप को एक Form भरना होगा! साथ ही आप को बैंक पासबुक और आधार कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी! इसके बाद आप का मोबाइल नंबर Update कर देना होगा!

यह भी पढ़ें: How To Apply Online For Free Labour Card 2022

how to change mobile number from ATM 

आप को बता दें आप ATM से भी Mobile Number Update कर सकते हैं! इसके लिए आप के पास में आपका पुराना वाला भी मोबाइल नंबर होना चाहिए!

  • सब से पहले आप को ATM पर जाना होगा!
  • इसके बाद आप को Pin डालना होगा!
  • फिर Mobile Number परिवर्तन का एक विकल्प मिलेगा!
  • इसके बाद आप के Register Mobile Number पर एक OTP आएगा!
  • जिस को आप को ATM में डालन होगा!
  • फिर आप के नया नंबर माँगा जायेगा!
  • आप जो Mobile Number Register करना चाहते हैं! उस को Enter करना होगा!
  • इस प्रकार आप ATM से Mobile Number को Update कर पाएंगे!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link