Agneepath Yojana Online Application 2022

0
3507
आग्नि पथ

Agneepath Yojana Online Application 2022

Agneepath Yojana Online Application 2022: प्यारे दोस्तों हमारे देश में बहुत सारे लोग ऐसे है! जो सेना में भारती होना चाहते हैं! इस को ध्यान में रखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा अग्नीपथ योजना को लांच किया है! इस योजना के भीतर देश के नागरिकों को 3 साल के लिए सेना में भारती किया जायेगा! यदि आप अग्नीपथ योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं! तो आपको इस लेख को लास्ट तक पढना होगा! इस लेख के माध्यम से मै आपको अग्निपथ योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाली हूँ!

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की इस योजना को भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया है! इस योजना के जरिये देश के वह सभी युवा जो भारतीय सेना में भाग लेना चाहते हैं! वह अपने सपने को साकार होता देख सकते हैं! इस योजना के भीतर तीनों शाखाएं थलसेना, नौसेना वायु सेना में बड़ी संख्या में भारती करी जानी है! यह तीनों भर्तियाँ अग्नीपथ योजना के भीतर की जाएगी! प्यारे दोस्तों आपको बता दें की इस योजना के भीतर सैनिकों की भारती 4 साल के लिए की जाएगी! इस योजना के भीतर भर्ती हुए सैनिकों को अग्नीवीर कहा जायेगा! इस योजना की मंजूरी सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में प्रदान की गयी है! Government द्वारा इस योजना को लांच करने का निर्णय 14 जून 2022 को लिया गया था! यह योजना देश के सुरक्षा के संचालन को मजबूत बनाएगा!

Main Purpose Of Agneepath Yojna

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा संचालन को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश के युवाओं को चार साल के लिए सेना में भारती करना है! प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते ही हैं! हमारे देश के बहुत सारे युवा सेना में भर्ती के लिए तैयारी करते हैं! उन युवाओं का सपना भी पूरा हो जायेगा! इस योजना के भीतर 4 वर्ष के लिए युवाओं की नियुक्ति की जाएगी! जिसने उन्हें सेना की High Skill Training भी दी जाएगी! इस Training के माध्यम से युवा  प्रशिक्षित व अनुशासित बन सकेंगे! इस योजना के संचालन में युवाओं की औसतन उम्र को घटाकर 26 की हो जाएगी! इसके अलावा उन सभी युवाओं में से 25% नौजवानों को सेवा में रख लिया जायेगा!

An amount of more than 11 lakhs will be provided on the completion of the period

प्यारे दोस्तों आप को बता दें की इस योजना के भीतर चयन किये गए नौजवानों  की कार्यकाल की अवधि पूरी होने के बाद रक्षा बालों के द्वारा सैनिकों को आगे भी सेवा में रखा जा सकता हैं! बहुत सारे सैनिकों को 3-4 के बाद मुक्त भी कर दिया जाता हैं! और उन्हें आगे रोजगार के लिए शसक्त बालों के द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी! इसके अलावा आपको बता दें की कॉर्पोरेट कंपनियां भी ऐसे प्रशिक्षित और अनुशासित युवाओं को Job देने में Intrest दिखा रही हैं!

सर्विस की अवधि पूरी होने के बाद रिटायर हुए जवानों को 11. 71 लाख का टैक्स फ्री सर्विस फण्ड पैकेज दिया जायेगा! लगभग 46 हजार युवाओं को अग्नीपथ योजना के भीतर नियुक्ती दी जाएगी! इस योजना के भीतर महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं! अगले 90 दिनों में इस योजना के भीतर भर्ती शुरू कर दी जाएगी! साथ ही बता दें की इसमें प्रसिक्षण की अवधि 10 हफ्ते से ले कर के 6 महीने निर्धारित की गयी है!

Agneepath scheme will not be withdrawn by the government

भारतीय सेना द्वारा अग्नीपथ योजना को ले कर एक बड़ा ब्यान किया गया है! तीनों सेवाओं के द्वारा एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया!प्रेस कांफ्रेंस में ब्यान जारी किया गया की सरकार के द्वारा अग्नीपथ योजना को वापस नहीं लिया जायेगा! सेना द्वारा यह Information दी गई की सशक्त बालों की Age बढती जा रही है! जो की एक चिंता का विषय है! इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा अग्नीपथ योजना को लांच किया गया! 24 जून 2022 को इस योजना के भीतर Registration शुरू कर दिया जायेगा! Online Exam process को 24 जुलाई को शुरू किया जायेगा!

Salary under Agneepath Scheme

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की पहले साल में अग्नीवीरों को 4.76 लाख का सालाना पैकेज प्रदान किया जायेगा! यह पैकेज 4 साल 6.92 लाख का हो जायेगा! पहले साल में प्रत्येक माह 30 हजार रूपये का वेतन दिया जायेगा! जिस में से 30% की कटौती PF के लिए की जाएगी! हर महीने 21 हजार रूपये की वेतन प्रदान की जाएगो! इसकेअलावा बता दें की सरकार द्वारा  प्रत्येक वर्ष 10% की वृद्धि सरकार द्वारा की जाएगी!

4 साल के बाद एकमुश्त 11.71 लाख रूपये रूपये अग्नीवीरों को प्रदान किये जायेंगे! जिस पर किसी भी प्रकार का कोई भी टैक्स नहीं लगेगा! साथ ही बता दें यदि आपकी किसी मुश्किल जगह  पर पोस्टिंग होती है! तो इस कंडीशन में सेना के दूसरे जवानों को हाईशिप भत्ता भी प्रदान किया जायेगा! साथ ही 48 लाख रूपये का बीमा कवर भी दिया जायेगा! और अगर 4 साल की सेवा के बीच में डेथ हो जाती है! तो सैनिक के परिवार को 10 लाख रूपये का मुआवजा प्रदान किया जायेगा!

Benefits and Features of Agneepath Scheme

इस योजना को भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया है! योजना के जरिये भारतीय सेना की तीनों शाखाएं में बड़ी संख्या में भारती की जाएगी! इस भारती को अग्नीपथ योजना के भीतर किया जायेगा! योजना के भीतर सैनिकों की भारती चार साल के लिए की जाएगी! योजना के भीतर भर्ती किये नवजवानों को अग्नीवीर कहा जायेगा! Government के द्वारा इस योजना को लांच करने का फैसला 4 june 2022 को लिया गया था!

selection of fire fighters

प्यारे दोस्तों वायु सेना में सामिल होने वाले अग्नीवीरों को हाई स्किल ट्रेनिंग दे कर सेवा का मौका प्रदान किया जायेगा! आने वाले 6 सालो में जवानों की औसतन आयु छह से सात साल घटा कर के 26 साल हो जाएगी! अग्नीवीरों को नौसेना के जहाजों पनडुब्बीयों पर तैनात किया जायेगा! इसके अलावा महिलाओं की सेलर के तौर पर भारती की जाएगी! अग्नीवीरों कोसभी चिकित्सा पात्रता कू पूरा करना होगा! सभी बैच के 25% अग्नीवीरों को शाश्त्र बालों में नामांकित किया जायेगा! अग्नीपथ योजना के भीतर किसी भी प्रतिष्ठान में तैनात किया जा सकता है! अग्नीवीरों का चयन पारदर्शी तरीके से किया जायेगा! चार साल की अवधि पूरा करने के बाद certificate भी दिया जायेगा!

यह भी पढ़ें: Partner Fino Payment Bank Login (CSP)

Eligibility for Agneepath Scheme

  • आवेदनकर्ता भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए!
  • 10th और 12th क्लास पास होनी चाहिए!
  • आवेदक को सभी चिकित्सा मापदंडों पूरा करना होगा!
  • आवेदक की आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
  • Applicant must be a permanent resident of India!
  • Must have passed 10th and 12th class!
  • The applicant must meet all the medical parameters.
  • The applicant’s age should be between 17.5 to 21 years!

Important Documents

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मेडिकल प्रमाण पत्र
  • 10th 12th कक्षा की मार्कशीट
  • ई मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Aadhar card
  • age certificate
  • income certificate
  • medical certificate
  • 10th 12th class marksheet
  • email id
  • mobile number
  • passport size photo

Procedure to apply under Agneepath Scheme

प्यारे दोस्तों आपको बता दें अभी गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना को शुरू करने की घोषणा मात्र की गई है! अभी आवेदन करने के लिए कोई भी ऑफिसियल वेबसाइट लांच नहीं की गई है! जोसे ही की जाती हैं! हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से इसकी इनफार्मेशन दे देंगे! इसलिए आपसे निवेदन है की आप हमरे कनेक्ट में जरूर रहें!