Table of Contents
Pradhan Mantri Awas Yojna Online Complain प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला तो करे यहाँ शिकायत
Pradhan Mantri Awas Yojna Online Complain प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला तो करे यहाँ शिकायत: प्यारे दोस्तों यदि आप ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया हुआ है! और आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नहीं है! या नाम है लेकिन उसका कोई लाभ नहीं मिला है! या आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल नहीं किया जा रहा है! आपके फॉर्म को बार-बार रिजेक्ट कर दिया जा रहा है! तो इस समस्या के लिए आप Complain भी दर्ज कर सकते हैं! Complain कैसे दर्ज करना है! कहा दर्ज करना है, किस प्रकार से दर्ज करना है! इसके बारे में समूर्ण जानकारी हम आपको देने वाले हैं! तो आपसे निवेदन है की आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढियेगा!
Pradhan Mantri Awas Yojna Online Complain
प्यारे दोस्तों आपको बता दें की प्रधानमंत्री आवास योजना के भीतर PM नरेन्द्र मोदी जी ने! सन 2022 तक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को! फ्री में आवास उपलब्ध करवाए जाने का फैसला लिया है! ऐसे परिवार जिन के पास घर नहीं है! गरीब होने के कारण वो अपना स्वयं का घर बनवा भी नहीं सकते! तो ऐसे परिवारों को फ्री में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जायेगा! लेकिन जैसा की आप सभी जानते हैं!
कभी-कभी क्या होता है की सही मायने में लाभ जिस को मिलना चाहिए उस को नहीं मिलता है! धंधली होने लगती है! योजना में गड़बड़ी होने लगती है! भ्रष्टाचार के चलते गरीब परिवारों को इस का लाभ नहीं मिल पा रहा है! जिन लोगों के पास पहले से ही पक्का मकान बना हुआ है! उन को इस योजना का लाभ मिल रहा है! प्यारे दोस्तों यदि आप के पास भी इस प्रकार की असुविधा हुयी है! तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है! आप इस समस्या के समाधान के लिए Complain भी दर्ज कर सकते है!
यह भी पढ़ें: Agneepath Yojana Online Application 2022
Where to complain about Pradhan Mantri Awas Yojana
प्यारे दोस्तों यदि आपको भी असुविधा हुयी है! और आप प्रधानमत्री आवास योजना की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं! तो आपको नीचे बताये गए तरीकों को अपनाकर शिकायत को दर्ज कर सकते हैं!
- प्रधान मंत्री आवास योजना की Complain आप सब से पहले PM Complain Portal पर करें!
- Complain करने के लिए सब से पहले आप आधिकारिक पोर्टल पर जायेंगे!
- Website पर जाने के बाद सब से पहले आपको अपना एक Account बनाना होगा!
- इसके बाद आपको अपनी Complain लिखनी होगी!
- इसके बाद आपको सबमिट कर देना होगा!
- Successfully Complain दर्ज करने के बाद आप शिकायत की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं !
Complain on Prime Minister’s complaint mobile number
प्यारे दोस्तों यदि आप की समस्या का समाधान फ़ोन के माध्यम से नहीं हो पाया है! या आप फॉर्म भर पाने में असमर्थ हैं! तो आप डायरेक्ट प्रधानमंत्री ऑफिस में कॉल कर के Complain दर्ज करवा सकते है! इसके लिए आपको नीचे दिए गए नम्बरों पर कॉल करना होगा!
E-Mail- Pmaymis-Mhupa@Gov.in
दूरभाष- 011-23060484,, 011-23063285