Adhaar Card में मोबाइल नंबर ऐसे करें घर बैठे Change : जाने क्या है इसकी पूरी Online प्रक्रिया

0
3506
Adhaar Card में मोबाइल नंबर ऐसे करें घर बैठे Change : जाने क्या है इसकी पूरी Online प्रक्रिया

आधार में अपने मोबाइल नंबर इस प्रकार करे change घर बैठे 

Adhaar Card में मोबाइल नंबर change new update : आज के समय में आधार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है! और उसमे मोबाइल नंबर लगवाना अति आवश्यक हो गया है! इस लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का अभी नया process आया है जिसके अंतर्गत आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल लगा भी सकते है! और बदल भी सकते है और आप बिना आधार कार्ड के किसी भी कार्य को नहीं कर सकते है! उसका लाभ नहीं ले सकते है तो आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसकी पूरी जानकारी देगे! जिसे आपको अंत तक पढना होगा उसके बाद ही आप इसका process समझ पायेगे तब अपना नंबर change भी कर सकते है!

किसी भी सरकारी योजना या नौकरी का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड अब जरुरी हो गया है! अगर आपके पास आधार कार्ड है! और उसमे मोबाइल नंबर अगर लगा है तब तो आधार आपका कामयाब है वरना यह किसी काम का नहीं रह जायेगा और अगर नंबर लगा है! और आप उसे बदलना चाहते है तो इसे अब आप घर बैठे बदल सकते है!

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले (How to change mobile number in aadhar card)

आधार से संबंधित अब आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो गए है! जिन्हें आप घर बैठे online कर सकते है! लेकिन आप इसमें अब मोबाइल नंबर घर बैठे नहीं बदल सकते है! इसके लिए आपको अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाना पड़ता था! उसके बाद ही आपका नंबर आधार में रजिस्टर्ड होता था! ऐसा इस लिए किया गया है क्युकी इससे आपके सभी कार्य जुड़े ही है! और आज के समय में साइबर क्राइम बहुत ही ज्यादा होते रहते! जिससे आपका आधार हैक हो सक्र्ता है! और उससे बहुत सी परेसनियाँ हो सकती है! क्युकी आपका आधार अब बैंक से भी जुड़ गया है और भी बहुत से कार्य है जिनमे आधार सबसे जरुरी हो गया है!

Adhaar Card में मोबाइल नंबर ऐसे करें घर बैठे Change : जाने क्या है इसकी पूरी Online प्रक्रिया

Adhaar Card Big Update 

तो अगर आप भी अपना नंबर आधार से बदलना चाहते है! और इसके लिए आप कही भी जाकर लाइन में नहीं लग्न चाहते है! और न ही ज्यादा समय लगाना चाहते है! तो इसके लिए आप online apointment बुक कर सकते है! जिसे आप अपने हिसाब से डेट समय और साल जो भी समय save करना है! सब उसमे फीड कर सकते है तो आईये बताते है! कि किस प्रकार आप इसका apointment बुक करेगे! और  जिसे बुक करने के बाद में आप अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए जा सकते हैं!

यह भी पढ़ें : LPG Gas Celender के रेट में 1 मार्च से होने जा रहा बड़ा बदलाव : जल्द ही आप लोग जाने यहाँ से पूरी जानकारी

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें

अब हम आपको बताएगे कि किस प्रकार अपना मोबाइल नंबर इसमें बद्लेगे और कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे!

  • तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा!
  • इसकी website यह https://myaadhaar.uidai.gov.in/है!
  • अब आपको ऊपर दिए हुये link को सिलेक्ट करना होगा!
  • इसके बाद आपके होम पेज पर इसकी स्क्रीन open होकर आ जाएगी !
  • अब आपको होम पेज पर गेट आधार को ऑप्शन में बुक एन अपार्टमेंट पर क्लिक करना होगा !
  • इसके बाद आपको प्रोसेस टू बुक अपोइन्टमेंट के आप्शन पर click करना होगा!
  • अब यहाँ पर एक नया पेज open होकर आ जायेगा !
  • जिसमे आपको अपना जो मोबाइल नंबर लगवाना है वह fill करना होगा !
  • अब इसके बाद आपको इसका captcha code fill करना होगा !
  • जिसके आपको submit के आप्शन पर click करना होगा!
  • आपका नाम और आधार कार्ड नंबर डालकर मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करके प्रोसेस पर क्लिक करना है!
  • इसके बाद में आपको अपना नया मोबाइल नंबर डालकर उसे ओटीपी से वेरीफाई करना है!
  • इसके बाद बुक अप्वाइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना है!
  • अब आपको आपके नजदीकी सेंटर की दी गई डिटेल के आधार पर सेलेक्ट करना है! और अपना अपॉइंटमेंट टाइम सेलेक्ट करना है!
  • अब इसके बाद आपको इसका peyment online pay करना होगा
  • इसके बाद आप जो payment कि रसीद आयेगी उसको डाउनलोड कर सकते है!
  • इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट रिसिप्ट में दिए गए टाइम और सेंटर पर जाना है! और यह रिसिप्ट देनी है आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा!

How to add mobile number in Aadhar Card

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा! उसके बाद आपको एक फॉर्म दिए जायेंगें है जिसको आपको को भरना होता है! उसके बाद आपको यह form जमा करना होगा उसके कुछ समय या फिर दो एक दिन में नंबर बदल कर आ जायेगा!

तो हम आशा करते है! दोस्तों कि आपको मेरे द्वारा बताये गए इस पोर्टल के माध्यम से आपको इसकी पूरी जानकारी मिल गयी होगी! और आपको इससे सब कुछ समझ आ गया होगा! हमने आपको इसका पूरा process सही आसान तरीके से बता दिया है! जिसको पढ़कर आप भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल सकते है! अगर आप अपने फ़ोन से यह प्रक्रिया नहीं कर पा रहे है! तो किसी भी पास के आधार center पर जाकर इसको बदलाव सकते है! इस लिए हम जानते है कि इस आर्टिकल से आपको नंबर बदलने में कोई परेशानी नहो होगी!