Haryana Pariwar Pahchan Patra (PPP) ऑनलाइन आवेदन मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

0
386
Haryana Pariwar ID Card

Haryana Pariwar Pahchan Patra (PPP) ऑनलाइन आवेदन मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

Haryana Pariwar Pahchan Patra (PPP) ऑनलाइन आवेदन मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ: हरियाणा सरकार ने! हरियाणा राज्य के निवासियों के लिए एक इस योजना परिवार पहचान पत्र योजना की शुरुआत की है! हरियाणा के लगभग 54000 परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जायेया! आपको बता दें की इस योजना को PPP Haryana के नाम से भी जाना जाता है! यदि आप इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!

What is Haryana Pariwar Pahchan Patra (PPP) Scheme 

इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा के नागरिकों के लिए शुरू की गयी है! Haryana Pariwar Pahchan Patra (PPP) के भीतर हरियाणा के प्रत्येक परिवार को 12 अंकों की पहचान संख्या दी जाएगी! जो की पूरे परिवार की पहचान आईडी होगी! जिस के माध्यम से आप सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे!

Purpose Of Haryana Pariwar Pahchan Patra (PPP)

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है! हरयाणा राज्य के सभी नागरिकों के रिकॉर्ड का डिजिटल डाटा तैयार करना! जैसा की आप सभी जानते ही हैं! राज्य के सभी नागरिकों का डाटा कागजी तौर पर रखना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है! अभी तक जो भी डाटा सरकार के पास था! वह कागजी तौर पर ही था! लेकिन अब इसको सरकार को बदलने की आवश्यकता है! अब सरकार उन का डिजिटल डाटा तैयार कर रही है! इस डिजिटल डाटा को परिवार पहचान पत्र हरयाणा के भीतर रखा जायेगा! जिस के भीतर हरयाणा सरकार परिवारों के लिए 12 अंकों की एक डिजिटल आई डी तैयार करेगी! जिस के भीतर परिवार के सभी सदस्यों को जोड़ा जायेगा! ताकि सरकार के पास सभी परिवारों का दाता एकत्रित हो जायेगा! और परिवार को एक पहचान आईडी प्रदान कर दी जाएगी!

Benefits of Haryana Parivar Pehchan Card?

यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी हैं! और आप अपने पारिवार का पहचान बनवाते हैं! तो आप को नीचे बताई गयी सेवाओं का लाभ दिया जायेगा! परिवार की सम्पूर्ण जानकारी Parivar Pehchan Card के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा सकेगा! सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे! सरकार को भी ये किसी योजना का लाभ परिवारों तक पहुंचाना होगा! तो वह आसानी से परिवार पहचान पत्र का डाटा इस्तेमाल कर के पहुंचा सकेंगे! In Future यदि इसमें कोई बदलाव करना हो तो उसे भी आसानी से किया जा सकता है! राज्य में यदि किसी अधिकारी के द्वारा हरियाणा पहचान पत्र आईडी नहीं बनाई गयी है! या आप के द्वारा नहीं बनाया गया है या आप ने नहीं बनवाया है! तो आप को आगे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है!

Benefits of Parivar Pehchan Patra?

यदि आप का पहचान पत्र बना हुआ है! तो आप तमाम प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं! इसका लाभ आप पुलिस विभाग के कामों में लिया जा सकता है! श्रम विभाग में, वित्त विभाग में, पशुपालन और डेरी सम्बन्धी उद्योगों में, क्रषि एवं किसान कल्याण बोर्ड में!, स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं में  लाभ उठा सकेंगे, शहरी निकाय विभाग, हरियाणा महिला विकास विभाग के कार्यालय में! स्कूल और शिक्षा सम्बन्धी कार्यों में! HLW की सेवाओं आदि में!

यह भी पढ़ें: UP Me Urwarak Ki Dukano Par Chapemari दुकान पर न मिलने पर लाइसेंस होगा रद्द

Important Documents For Haryana Parivar Pehchan Card

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार के सदस्यों के सभी दस्तावेज
  • राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • यदि परिवार में कोई शारीरिक विकलांग है तो उसकी जानकारी
  • Aadhar card
  • E mail ID
  • mobile number
  • passport size photograph of the head
  • All documents of family members
  • photocopy of ration card
  • Aadhar card of all family members
  • Passport size photographs of all members
  • If there is any physical handicap in the family, then its information

How to Apply For Haryana Parivar Pehchan Card

यदि आप हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा! जिस के लिए आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र, तहसील SDM कार्यालय या आप अपने अटल सेवा केंद्र जा कर के करवा सकते हैं! अब वहां पर आप को एक ऑनलाइन फॉर्म लेना होगा! जिस में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा! साथ में सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा! इसके बाद आप को फॉर्म को जमा कर देना होगा! वहां के ऑपरेटर के द्वारा आप को जानकारी को Official PPP Portal Hariyana पर अपलोड कर दिया जायेगा! जब आपका सम्पूर्ण डाटा ऑनलाइन अपडेट हो जायेगा! अब आपकी परिवार पहचान पत्र आईडी बनने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी! और आप को रसीद प्रिंट कर के दे दी जाएगी!

Online Apply For Haryana Pariwar Pahchan Patra 

  • सबसे पहले आप को इस की Official Website पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहाँ पर आप को Update Family Details का एक Option दिखाई देगा!
  • आपको Update Faimily Details के Option को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आप को एक popup दिखाई देगा!
  • यहाँ पर Yes Or No के दो विकल्प होंगे! जिस में से आप को Yes के विकल्प को क्लिक करना है!
  • इसके बाद Faimily ID दाल कर के Search के विकल्प को क्लिक कर देना होगा!
  • अब आप के Registerd Mobile Number पर एक OTP भेजा जायेगा!
  • अब आपको OTP का Verification करना होगा!
  • अब आप को यहाँ पर परिवार पहचान पत्र हरयाणा का डाटा दिखाई देगा!
  • यहाँ पर यदि आप कोई बदलाव करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं!
  • जानकारी को Update करने के बाद फॉर्म को सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर के सबमिट कर देना होगा!