How To Make Ayushman Card Throw Ration Card
How To Make Ayushman Card Throw Ration Card: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को बढ़ाते हुए Government ने अब पत्र गृहस्ती सफ़ेद राशन कार्ड धारकों को अब सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पात्र कर दिया है! जिस भी राशन कार्ड में 6 या 6 से ज्यादा सदस्य हैं! वह अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे आसानी से बनवा सकते हैं! तो दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! की आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आयुष्मान कार्ड को मोबाइल से कैसे बनवा सकते हैं! दोस्तों यदि आप जानना चाह रहे हैं की आप आयुष्मान कार्ड को कैसे बनवाएंगे तो आप आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा!
दोस्तों अगर आप अभी तक आयुष्मान कार्ड के द्वारा चलाई जा रही बहुत ही महत्वाकांक्षी योजनाओं PM आयुष्मान भारत योजना का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है! तो अब सरकार इन इस योजना का दायरा बढ़ा दिया है! और उन लोगों को भी योजना में शामिल कर लिया है! जिन के पास गृहस्ती राशन कार्ड है! और उस राशन कार्ड में 6 या 6 से ज्यादा सदस्य हैं! तो आप अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन सकते हैं! तो दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम बताने वाले हैं! की आप अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवा सकते हैं!
राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के भीतर सरकार ने देश के गरीब नागरिकों के लिए 5 लाख रूपये तक का फ्री इलाज सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में करवाने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड बनाये जा रहे हैं! करोड़ों लाभार्थियों के इस योजना के भीतर आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं! और वह इस योजना का लाभ उठा भी रहे हैं! लेकिन बहुत सारे गरीब परिवार ऐसे भी हैं! जिन का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है! और वह इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं! अब पात्र गृहस्ती यानी सफेद राशन कार्ड धारक भी अपना राशन कार्ड बनवा सकेंगे!
How to make Ayushman card from ration card through mobile
- सब से पहले आप को Play Store में जा कर के Ayushman App को Download करना होगा!
- अब आप को Application को खोलने पर मांगी गयी परमीशन को देकर आगे बढ़ना होगा!
- इस के बाद में आप के सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस ओपन हो कर के आएगा!
- फिर आप को लॉगिन के करना होगा!
- इस के बाद आप को Login as में बेनेफिशरी को सेलेक्ट करना होगा!
- फिर आप को अपना कोई भी मोबाइल नंबर डाल कर के Verify के विकल्प को क्लिक करे!
- इस के बाद कैप्चा कोड और OTP दाल कर के Next के Button को क्लिक करे!
- फिर आप को अपना स्टेट,स्कीम,Search By, District को सेलेक्ट करना होगा!
- इस के बाद आप को अपना राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर दाल कर के सर्च करना होगा!
- अब आप के जितने भी सदस्य जुड़े होंगे सब के नाम दिखाई देंगे
- New Ayushman Card बनाने के लिए आप को Unidentified के Button को Click कर के आगे बढ़ना होगा!
- फिर आपको आधार OTP, Face, Irish, Finger Print किसी एक से Verify करना पड़ेगा!
- इस के बाद आप से पूछी गयी जानकारियों को भरना होगा जैसे-पता, पिन कोड, जन्म तिथि आदि!
- साड़ी जानकारियों को सही सही भर कर के Next के Button को Click करना है!
- फिर आपको अपना Live Photo Uplod करना है!
- इस के बाद आप को डिटेल्स को सब्मिट कर देना होगा!
- इस प्रकार आप आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड Apply कर सकते हैं!
- अब कुछ दिनों में आपका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा!
- जिसे आप लॉगिन कर के डाउनलोड कर सकते हैं!