PNB Bank CSP कैसे ले और कमायें 25,000 रूपये महीना

0
4916
PNB Bank CSP

PNB Bank CSP Le और कमायें 25,000 रूपये महीना

PNB Bank CSP Le और कमायें 25,000 रूपये महीना: दोस्तों यदि आप पढ़े लिखे युवा हैं! और आप रोजगार की तलास में हैं! तो आप के लिए गुड न्यूज़ है! आप अपना स्वयं का PNB Bank का CSP ओपन कर के महीने का 20 से 25 हजार रुपया कमा सकते हैं! तो आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्याम से पंजाब नेशनल बैंक CSP के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं! यदि आप जानकारी चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! पहले तो बता दें आप को पंजाब नेशनल बैंक  का CSP खोलने के लिए आप के पास एक कमरा होना चाहिए! ओ अपना हो या किराए का! और साथ ही साथ आप के पास बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना हाहिये! ताकि आप बहुत ही आसानी से आप अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सेवा का लाभ दे पायें!

PNB BANK

PNB Bank एक सरकारी बैंक है! CSP POINT REGISTRATION इसबैंक की लोकप्रियता कुछ ज्यादा खास नहीं है! क्योकि PNB Bank Customer Support बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है! लेकिन फिर भी PNB Bank अपने ग्राहकों को सही और काफी आसान सुविधा मुहैया कराती है! PNB के सेवाओ का उपयोग करना काफी ज्यादा सरल है!

PNB Bank Full Form

The Full Form Of PNB Bank Is ”Punjab National Bank”, Punjab National Bank Is a Banking and Financial Service Bank Owned By the Government Of India

OFFICIAL WEBSITE

PNB Bank Website Is https://www.pnbindia.in/

पंजाब नेशनल बैंक का हेड ऑफिस नई दिल्ली में स्थित है!

PNB Customer Care Toll-Free Number

1800 180 2222

How to get CSP of PNB Bank

PNB Bank का CSP लेने के लिए आप को ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करना होगा! जिस की सम्पूर्ण जानकारी हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं!

दोस्तों बता दें की आप PNB Bank का CSP खोल कर के आप अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं! और इस CSP के माध्यम से आप अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सभी प्रकार की सेवाएँ दे सकते हैं! ग्राहकों रिचार्ज से ले कर के बिल पेमेंट तक की सभी प्रकार की सेवाएँ दे सकते हैं! और महीने का बहुत ही आसानी से 20 से 25 हजार रूपये तक का कमा सकते हैं! नए अकाउंट खोल कर के कमीशन कमा सकते हैं! और अपने ग्राहकों को लोन दिला कर भी मोती कमीशन प्राप्त कर सकते हैं!

  What are the things required to open PNB Bank CSP?

  • आपके पास कंप्यूटर होना चाहिए!
  • एक प्रिंटर होना चाहिए!
  • इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए!
  • आप कम से कम 10th 12th पास होना चाहिए!
  • आप को बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
  • You must have a computer!
  • Must have a printer!
  • Must have an internet connection!
  • You should be at least the 10th or 12th pass!
  • You should have basic computer knowledge

How To Apply For PNB Bank CSP

  • सब से पहले इस की ऑफिसियल एब्सिते पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इसका Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर Service Request के Tab में ही आप को Non PNB Customer का Tab मिलेगा जिस में आप को partnership with us का एक विकल्प मिलेगा जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
  • अब अप के सामने इस का एक नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • इस पेज में आप को Service Request Form में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इसके बाद मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करना होगा!
  • अब आप को सबमिट के बित्तों को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!

CSC PNB Bank BC/ CSC Punjab National Bank Mitra/ CSC PNB Bank CSP Registration Process

SBI Bank BC की भांति PNB Bank BC/ PNB Bank CSP के लिए भी आपको अपने नजदीकी Punjab National Bank की शाखा में जाकर Branch Manager से बात करना होगा! और अगर वे आपको OD Account खोलने के साथ KO Code अर्थात Bank BC Code देने के लिए तैयार हो जाते है! तो आप CSC District Manager से संपर्क कर उसकी Mapping सीएससी बैंक मित्र Portal पर करवा सकते है!

CSC HDFC Bank CSP Registration Process, CSC HDFC Bank Mitra BC Apply Online Process

दोस्तों अगर आपको किसी सरकारी या Public Sector Bank के साथ में CSC Bank CSP अथवा CSC Bank Bc नहीं मिल पा रहा है! तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है! अगर आप एक CSC Vle है! तो अब आप HDFC Bank के साथ में बहुत ही आसानी और बिना भागदौड़ किये Bank Mitra बन सकते है! क्योंकि लगभग सभी Vle/ Bank Mitra को Salary देने की बजाए सिर्फ Account Opening and Transaction के हिसाब से कमीशन देती है! जिस वजह से आप किस Bank के Bank Mitra BC है! इससे आपको Income पर कोई फर्क नहीं पड़ता है! और दूसरे आप CSC HDFC Bank BC बनाने के बाद किसी भी Bank के Customer के खाते से AEPS के माध्यम से जमा निकासी कर सकते है!

CSC HDFC Bank BC/ HDFC Bank CSP के लिए आवेदन हेतु आपको अपने CSC DM अथवा नजदीकी hdfc Bank से Contact कर अपना CSC Vle वाला HDFC Bank Account खुलवाना है! अगर आपको इस प्रक्रिया में कोई परेशानी आती है! तो आप अपने जिले के सीएससी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से Contact कर सकते है!

यह भी पढ़ें: UP Electricity Bill Latest Update

CSC Bank Mitra Commission and Salary 

अगर आप सीएससी बैंक मित्र Commission अथवा Salary जानना चाहते है! तो आपको बता दें! कि यह सैलरी अथवा कमीशन प्रत्येक बैंक के लिए अलग होता है! प्रायः सरकारी बैंक के साथ काम करने वाले Bank Mitro को कम कमीशन व प्राइवेट बैंक के साथ काम करने वाले Bank CSP को ज्यादा कमीशन मिलता

CSC SBI Bank CSP Registration Apply Online Process

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो! कि Online प्रक्रिया से अभी केवल CSC द्वारा केवल Private Banks जैसे HDFC Bank आदि का ही BC या CSP दिया जाता है! लेकिन अगर आप किसी Government या Public Sector की बैंक के साथ में सीएससी बैंक मित्र या Bank CSP खोलना चाहते है! तो आपको सम्बंधित बैंक जिसमे आप बैंक मित्र बनाना चाहते है! उसमे जाकर उस बैंक शाखा प्रबंधक यानी Bank Manager से अपना OD Account Open करवाने के साथ KO Code/ Bank Bc Code के लिए अनुरोध करना होगा! लेकिन ध्यान दें! बैंक बिना IIBF Certificate and Police Verification के KO Code Offer नहीं करेंगे!